search
 Forgot password?
 Register now
search

Apple M5 MacBook Pro इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, जानें इस बार नए लैपटॉप में क्या-क्या खास

Chikheang 2025-10-15 19:17:53 views 987
  

Apple M5 MacBook Pro इस हफ्ते हो सकता है लॉन्च, जानें इस बार नए लैपटॉप में क्या-क्या खास



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म कर दी है कि जल्द ही नेक्स्ट Gen M5 चिप से लैस एक नया MacBook Pro लॉन्च होने वाला है। Apple के मार्केटिंग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ग्रेग जोस्वियाक ने इस बात की पुष्टि कर दी है। X पर शेयर किए गए एक टीजर वीडियो में इसकी पहली झलक देखने को मिल रही है। हालांकि इस छोटी क्लिप में बस इतना लिखा है कि \“Mmmmm… something powerful is coming\“ यानी कुछ दमदार आ रहा है। इससे ये कन्फर्म हो गया है कि अगला MacBook Pro लॉन्च होने वाला है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं... विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
M5 MacBook Pro कब होगा लॉन्च?

शेयर किए गए टीजर में लैपटॉप का ब्लू कलर दिखाई दे रहा है, जो MacBook Air और iPhone Air जैसे नए ब्लू कलर जैसा लग रहा है, लेकिन जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ खींच रही है, वो इसका साइज है। बता दें कि ये नया टीजर वीडियो Apple के रेगुलर अक्टूबर प्रोडक्ट्स के रिफ्रेश के बारे में हफ्तों से चल रहे लक्स के बाद सामने आया है, जिसमें आमतौर पर नए Mac और iPad लॉन्च किए जाते हैं। वहीं, M5 MacBook Pro इसी हफ्ते लॉन्च होने की उम्मीद है।
M5 MacBook Pro में क्या-क्या होगा खास?

सबसे बड़े अपग्रेड की बात करें तो इस बार MacBook Pro में नेक्स्ट GEN M5 चिप देखने को मिल सकता है, जो मौजूदा M4 चिप की जगह लेगा। M5 चिप को TSMC की 3-नैनोमीटर पर बनाया गया है, जो बेहतर स्पीड ऑफर करेगा। इतना ही नहीं हाल ही में नए iPad को भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसमें लेटेस्ट M5 चिप देखने को मिल रही है जो M4 की तुलना में 12 प्रतिशत फास्ट मल्टी-कोर CPU परफॉर्मेंस और 36 प्रतिशत फास्ट GPU परफॉर्मेंस दे रहा है।


Mmmmm… something powerful is coming. pic.twitter.com/hHDYwuisJC — Greg Joswiak (@gregjoz) October 14, 2025


हालांकि M5 चिप के iPad में 9-कोर CPU था, लेकिन MacBook Pro में इस बार 10 कोर CPU देखने को मिल सकता है, ठीक उसी तरह जैसे वर्तमान में बिक्री पर मौजूद M4 मॉडल में देखने को मिलता है। इसका मतलब है कि MacBook Pro पर और भी बेहतर परफॉर्मेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग होगी।

वहीं, डिजाइन के मामले में कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। रिपोर्ट्स के अनुसार नया वाला M5 MacBook Pro पिछले वाले M4 जैसा ही दिखेगा। हालांकि इस बार नए कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: क्या दिवाली से पहले आएंगे 21वीं किस्त के 2-2 हजार? ऐसे ऑनलाइन करें स्टेटस चेक
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157929

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com