search
 Forgot password?
 Register now
search

रिकॉर्ड कीमतों के बीच घर बैठे मंगाएं गोल्ड कॉइन, मोदी सरकार की कंपनी दे रही प्योरिटी की गारंटी; चेक करें दाम

LHC0088 2025-10-16 16:38:39 views 501
  

एमएमटीसी से गोल्ड कॉइन खरीदने के हैं कई फायदे



नई दिल्ली। धनतेरस की तारीख करीब आ गई है। इस साल 18 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras 2025) मनाया जाएगा। धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है। आप ज्वैलर्स के बजाय ऑनलाइन गोल्ड भी खरीद सकते हैं। ऑनलाइन सोने के सिक्के और बार खरीदने (How To Buy Gold Coin) का ऑप्शन मौजूद है। आइए जानते हैं कहां से खरीदना ज्यादा बेहतर रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
आधा ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक का वजन

एमएमटीसी-पीएएमपी, तनिष्क, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडेड ज्वैलर्स ऑनलाइन सोने के सिक्के और बार बेचते हैं। इनमें एमएमटीसी-पीएएमपी एक सरकारी कंपनी है, जो ऑनलाइन सोने के सिक्के बेचती है। इसके सोने के सिक्के आधा ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के वजन में उपलब्ध होते हैं।

  
चेक करें एमएमटीसी की प्राइस लिस्ट
वजनकीमत (रुपये में)
0.5 ग्राम7,550
1 ग्राम14,870
2 ग्राम28,790
5 ग्राम71,550
8 ग्राम1,04880
10 ग्राम1,43,090
20 ग्राम2,85,390
50 ग्राम7,03,810
100 ग्राम14,06,250


गिफ्ट भी कर सकते हैं

शादियों और त्योहारों पर सोने के सिक्के एक शुभ गिफ्ट माने जाते हैं। एमएमटीसी-पीएएमपी सांस्कृतिक और धार्मिक रूपांकनों समेत कई प्रकार के डिजान प्रदान करता है, जिससे आप अपने करीबियों को सोने से सिक्के गिफ्ट में दे सकते हैं।

  
कैसे खरीदें एमएमटीसी से गोल्ड कॉइन

पहले MMTC PAMP साइट पर जाएं। पसंदीदा कॉइन या बार अपने बजट के अनुसार चुनें और फिर एड टू कार्ट पर क्लिक करें। चुना हुआ आइटम आपको ऊपर शॉपिंग बॉक्स में दिखेगा। शॉपिंग बॉक्स पर क्लिक करें और लॉगइन के बाद खरीदने के लिए प्रोसीड और पेमेंट करें। आपका कॉइन आपके घर आ जाएगा।

  
बायबैक गांरटी का फायदा

एमएमटीसी “लाइफटाइम बायबैक गारंटी“ प्रोवाइड करती है, जिससे आप बिना किसी लेनदेन चार्ज के अपने सोने के सिक्के मौजूदा मार्केट रेट पर वापस बेच सकते हैं। प्रत्येक सिक्के पर विशिष्ट सीरियल नंबर, टैम्पर-प्रूफ पैकेजिंग और होलोग्राफिक सील होती हैं जो नकली सिक्कों से सिक्योरिटी प्रदान करती है और प्रामाणिकता सुनिश्चित करती हैं।

  

ये भी पढ़ें - Tata Motors का डीमर्जर हो गया आज से लागू, शेयर का रेट 40% हुआ कम; नई कंपनी की कब होगी लिस्टिंग?


लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त

एमएमटीसी-पीएएमपी भारत का एकमात्र रिफाइनर है जिसे लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (एलबीएमए) द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो यह सुनिश्चित करता है कि प्रोडक्ट प्योरिटी के उच्चतम वैश्विक मानकों को पूरा करते हैं। एमएमटीसी-पीएएमपी सोने के सिक्कों की कीमत सीधे अंतरराष्ट्रीय बाजार दरों से जुड़ी होती है, जिससे पारदर्शी और उचित लागत सुनिश्चित होती है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com