तेजप्रताप नामांकन के लिए निकले
डिजिटल डेस्क, पटना। जनशक्ति जनता दल के प्रमुख और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव आज महुआ विधानसभा सीट से नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान था। तेजप्रताप यादव नामांकन के लिए अपने माता-पिता नहीं बल्कि अपनी दादी मरछिया देवी की तस्वीर लेकर नामांकन केंद्र पर पहुंचे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा, “हमारे माता-पिता और दादी सब हमारे साथ हैं। हमारी दादी सर्वोच्च हैं और हमारी गुरु भी... महुआ के लोग हमें बुला रहे हैं, हम वहां जा रहे हैं। जब हमारे पास हमारे गुरु, माता-पिता और दादी का आशीर्वाद होता है, तो आगे कोई चुनौती नहीं होती।“
तेजप्रताप ने नामांकन के लिए जाने के दौरान कहा कि दादी सर्वोपरि हैं, इसलिए दादी का आशीर्वाद साथ लेकर नामांकन करने आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके नामांकन के लिए वृंदावन से आए गुरु भी उनके साथ मौजूद हैं. तेजप्रताप ने कहा कि महुआ के लोग उनको पुकार रहे हैं, इसीलिए वह वहां जा रहे हैं. |