Gold Investment: त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए कौन सा कैरेट है आपके लिए सही?

cy520520 2025-9-26 03:06:32 views 855
  त्योहारी सीजन में गोल्ड खरीदने का है प्लान, तो जान लीजिए कौन सा कैरेट है आपके लिए सही?





नई दिल्ली| Gold carat guide: त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी का अलग ही मजा होता है। चाहे निवेश करना हो या फिर ज्वैलरी पहनने का शौक पूरा करना, सोना हर घर में खुशी और परंपरा का हिस्सा बन चुका है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि सोना कितने कैरेट का लें? विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दुकानदार 24, 22, 20 या फिर 18 कैरेट (22-carat vs 24-carat) के हिसाब से से दाम बताते हैं। अब दिक्कत यह है कि ज्यादातर लोग कैरेट्स में कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर कौन सा कैरेट सबसे शुद्ध है और किस मौके पर कौन सा गोल्ड खरीदना फायदेमंद है। तो चलिए आपके मन में उठने वाले सवालों को एक-एक करके समझते हैं।


गोल्ड में कैरेट क्या होता है?

What is carat : कैरेट गोल्ड की शुद्धता मापने की इकाई है,  जो बताता है कि सोना 24 हिस्सों (gold purity percentage) में से कितना शुद्ध है। 24 कैरेट सोना 100 फीसदी शुद्ध होता है। यानी इसमें किसी भी धातु का मिश्रण नहीं होता।



हालांकि, जैसे-जैसे कैरेट की संख्या घटती है, वैसे-वैसे उसमें तांबा, चांदी और जस्ता जैसी धातुओं की मात्रा बढ़ जाती है। जिसे मिश्र धातु या फिर एलॉय कहते हैं। ये धातुएं गोल्ड को मजबूती देती हैं और उसे अलग-अलग रंग देने के लिए मिलाई जाती हैं।  

यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?

Kalam Ke Sipahi Awards,Samachar Patra Association of India,पत्रकारिता,Journalism awards Delhi,Trivendra Singh Rawat,Tirath Singh Rawat,Vipin Gaur NAI,Indian media personalities,Digital media journalism,Media awards India
कौन सी धातुएं मिलाई जाती हैं और क्यों?

सोने मे कैरेट के हिसाब से खासतौर पर चार धातुएं मिलाई जाती हैं। जिनमें तांबा, चांदी, जिंक और निकल शामिल होता है। इनके मिलाने के लिए पीछे एक उद्देश्य होता है:

  • कॉपर (तांबा)- सोने को मजबूती देता है और उसका रंग गहरा पीला या हल्का गुलाबी कर देता है।
  • चांदी- सोने में चमक और नरमी लाती है।
  • जिंक- सोने को ढालने (कास्टिंग) में मदद करता है और ताकत बनाए रखता है।
  • निकल/पैलेडियम- खासकर व्हाइट गोल्ड में रंग और मजबूती के लिए मिलाया जाता है।


धातुएं मिलाने से सोना ज्यादा टिकाऊ बनता है और ज्वैलरी बनाने में आसानी होती है।


सोना कितना शुद्ध, कहां होता है इस्तेमाल?

  
कैरेटशुद्धतामिलावटकहां होता है इस्तेमाल
24K99.90%0.01%निवेश, सिक्के और बार
22K91.60%8.40%शादी-ब्याह और पारंपरिक ज्वैलरी
20K83.30%16.70%टिकाऊ, लेकिन भारत में कम प्रचलित
18K75%25%डिजाइनर, रोज़, व्हाइट/रोज़ गोल्ड ज्वैलरी
16K66.70%33%घड़ियां और आर्ट ज्वैलरी
14K58.30%41.70%रोज़ाना पहनने वाली ज्वैलरी, किफायती
10K41.70%58.30%सस्ता, टिकाऊ लेकिन कम चमकदार

त्योहारी सीजन में कौन सा गोल्ड खरीदें?

  • निवेश के लिए- 24 कैरेट (सिक्के या गोल्ड बार)।
  • शादी-ब्याह और परंपरा के लिए- 22 कैरेट (मजबूत और शुद्ध दोनों)।
  • फैशनेबल और डिजाइनर ज्वैलरी के लिए- 18 कैरेट (व्हाइट/रोज़ गोल्ड ट्रेंड में है)।
  • कम बजट वालों के लिए- 14 कैरेट या 20 कैरेट (टिकाऊ और सस्ते गहने)।

क्यों जरूरी है सही कैरेट चुनना?

सोने के दाम रोज बदलते हैं। 24 कैरेट हमेशा सबसे महंगा होता है और जैसे-जैसे कैरेट कम होता है, दाम भी गिरते हैं। अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो शुद्धता (24K) सबसे अहम है। लेकिन अगर रोजमर्रा में पहनने के लिए ज्वैलरी चाहिए तो मजबूती भी जरूरी है। यानी सही कैरेट का चुनाव आपकी जरूरत पर निर्भर करता है।



“पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
132887

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.