search
 Forgot password?
 Register now
search

बंगाल में क्यों दुर्घटना का शिकार हुई सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन? जांच में हुआ बड़ा खुलासा

cy520520 2025-9-26 04:06:33 views 1268
  पश्चिम बंगाल में सिकंदराबाद-शालीमार ट्रेन दुर्घटना की जांच रिपोर्ट। (फाइल फोटो)





डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे की जांच में पता चला कि नवंबर 2024 में बंगाल के नालपुर स्टेशन पर तीन दशक से अधिक पुराने सिग्नल सिस्टम के कारण सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई थी। जांच से सिग्नलिंग प्रणाली का खराब रखरखाव भी उजागर हुआ। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा था कि जब ट्रेन का इंजन मेन लाइन पर चल रहा था और ट्रैक बदलने वाले प्वाइंट (प्वाइंट संख्या 26) को पार कर रहा था, तभी इंटरलॉकिंग सिस्टम को अचानक दिए गए कमांड के कारण ट्रेन के कोच दूसरी लाइन की ओर मुड़ गए, जिससे तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

Kashmir issue,India-Pakistan relations,US foreign policy,Russia oil imports,India energy cooperation,Donald Trump Kashmir,Chris Wright India,US-India relations,US stance Kashmir Issue,Energy trade India
जांच में क्या आया सामने?

  • जांच में पाया गया कि सिग्नलिंग प्रणाली को कमांड गलती से भेजा गया था, क्योंकि रिले रूम में अन्य लाइन सिग्नल (रिले रैक 2) की मरम्मत करते समय सिग्नल अनुरक्षक के शरीर का कोई अंग अनजाने में सिग्नल उपकरण (रैक 1 का लैच रिले) से टकरा गया था।
  • पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के उप मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सिग्नल और टेलीकाम), मनीष कुमार के अनुसार, रिले रैक 2 और रिले रैक 1 के बीच केवल 84.5 सेंटीमीटर की दूरी है।
  • मनीष ने कहा कि जांच में पाया गया कि प्वाइंट संख्या 26बी के लिए प्रयुक्त के-50 रिले का निर्माण सितंबर 1989 में किया गया था तथा मार्च 1999 में नालपुर में इसे चालू किया गया था।
  • नालपुर में रिले रूम के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रिले को रिले रैक पर होल्ड करने के लिए दिए गए दो स्क्रू में से केवल एक शीर्ष स्क्रू को ही कसकर लगाया गया था और कोई निचला स्क्रू नहीं था।


(न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)



यह भी पढ़ें- DRM ने बैठाई जांच, SSE को दी नोटिस; रायबरेली स्टेशन पर नाली निर्माण के दौरान हुआ था हादसा
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153737

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com