देशभर के 1200 खिलाड़ी चलाएंगे निशाने पर तीर।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। देशभर के 1200 तीरंदाज वाराणसी में निशाने पर तीर चलाएंगे। पहली बार राष्ट्रीय स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता (अंडर 14) का आयोजन यहां किया जा रहा है। लालपुर स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर क्रीड़ा संकुल में 19 से 21 नवम्बर तक होने वाली प्रतियोगिता में सभी प्रदेश, केंद्र शासित राज्य के साथ नवोदय विद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी भाग लेंगे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
प्रतियोगिता कि तैयारियों के लिए गुरुवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल दिनेश सिंह ने लालपुर स्टेडियम का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने जिला ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष डा एके सिंह, खेल विभाग के उप क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मंजूर आलम अंसारी, अकरम महमूद के साथ बैठक की।
बैठक में यह तय हुआ कि प्रतियोगिता फुटबाल मैदान में कराई जाएगा। खिलाड़ियों, निर्णायकों और अतिथियों के ठहरने के लिए स्थान की तलाश की जा रही है। वाराणसी में पहली बार होने वाली प्रतियोगिता में देशभर की 43 टीमें भाग लेंगी। अभी तक 26 प्रदेशों की टीमों ने आने की स्वीकृति दे दी है। हर टीम में 12 बालक व 12 बालिका खिलाड़ी के साथ कोच, मैनेजर समेत 30 की टीम होगी।
इसमें रिकर्व, इंडियन कंपाउंड समेत तीन इवेंट होंगे जिसमें खिलाड़ी मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। इस प्रतियोगिता को शानदार बनाने के लिए हर स्तर से तैयारी की जा रही है। मेडल मुरादाबाद और अलीगढ़ में ट्राफी तैयार कराई जा रही है। शुभंकर के चयन की प्रक्रिया चल रही है। muzaffarpur-politics,Muzaffarpur News,Muzaffarpur Latest News,Muzaffarpur News in Hindi,Muzaffarpur Samachar,Gaighat vidhan sabha Seat 2025, Gaighat Assembly Seat 2025, Bihar Vidhan sabha Chunav 2025, Bihar Assembly Election 2025, Gaighat Seat candidates list, Gaighat vidhan sabha chunav,Bihar news
प्रतियोगिता के सजीव प्रसारण के लिए मैदान समेत अन्य जगहों पर बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी। इससे मैदान के हर कोने से इस प्रतियोगिता को देखा जा सकेगा। साथ ही सटीक परिणाम के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ के अधिकारियों और निर्णायकों की भी मौजूदगी रहेगी। खिलाड़ियों को भोजन पर खास ध्यान दिया जाएगा। उन्हें प्रतिदिन 12 सौ से 14 कैलोरी का भोजन दिया जाएगा जिसमें शाकाहारी व मांसाहारी दोनों तरह से आहार होंगे।
पोषक पेय पदार्थ के साथ नाश्ते में बनारस के पकवान होंगे। देशभर आने वाले खिलाड़ियों को एक दिन काशी दर्शन भी कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ईशा हत्याकांड: बेटा जेल में काट रहा है उम्रकैद, फैसले से अनजान मां अब भी देख रही है लौटने की राह |