deltin33 • 2025-10-20 04:06:21 • views 1206
हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 123 पदों के लिए होंगे इंटरव्यू
राज्य ब्यूरो,चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 123 पदों के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार कैमिस्ट्री विषय के लिए युवाओं को तीन से पांच नवंबर तक प्रत्येक दिन दो-दो शिफ्टों में इंटरव्यू के लिए आयोग मुख्यालय पर बुलाया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
हरियाणा में कैमिस्ट्री असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में 123 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। 123 पदों में 79 पद जनरल, 15 एससी, 13 बीसी व बीसीबी के लिए पांच तथा ईडब्ल्यूएस के लिए 11 पद आरक्षित किए गए थे। विभाग नालेजटेस्ट व स्क्रीनिंगटेस्ट की परीक्षाएं आयोजित कर चुका है, जिसमें 232 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए हैं। उनका तीन से पांच नवंबर तक इंटरव्यू शेड्यूल रखा गया है।
रोल नंबर 40025 से 41903 के बीच योग्य उम्मीदवारों को तीन नवंबर सुबह की शिफ्ट में तथा रोल नंबर 41924 से 43214 के बीच वालों को तीन नवंबर को दोपहर 12 बजे रिपोर्ट करना होगा। रोलनबर 43222 से 44141 के बीच वाले अभ्यर्थियों को चार नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तथा रोल नंबर 44195 से 45558 तक वालों को चार नवंबर को दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट करना है। रोल नंबर 45564 से 46356 तक वालों को पांच नवंबर को सुबह साढ़े आठ बजे तक तथा रोल नंबर 46362 से 46945 के बीच पाए गए योग्य उम्मीदवारों को पांच नवंबर को 12 बजे तक रिपोर्ट करना होगा। |
|