LHC0088 • 2025-10-20 07:06:08 • views 1288
Indian Railways Latest News: रेलव ने भ्रामक खबरें फैलाने वाले इंटरनेट मीडिया पर केस दर्ज करने का दिया आदेश।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। इंटरनेट मीडिया पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगाने संबंधी वायरल पोस्ट ने रेलवे की टेंशन बढ़ा दी है। जबकि अभी तक इस बारे में कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। लेकिन इंटरनेट मीडिया पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक का पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जांच के दौरान लोगों की अधिकारियों से इस तरह की बहस हो रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार त्योहार की भीड़ को देखते हुए भागलपुर सहित प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने से पहले स्टेशन प्रबंधन को स्थिति का जायजा लेना होगा। जिसके बाद ही जरूरत पड़ने पर बिक्री पर रोक लगाई जा सकती है। बिक्री पर रोक के निर्देश आने तक स्टेशन पर यात्रियों को छोड़ने व लेने पहुंचने वाले आंगतुकों को प्लेटफार्म टिकट लेना होगा।
बता दें कि पिछले साल छठ पूजा के बाद प्रवासियों के कर्मस्थल वापस लौटने को लेकर स्टेशन पर काफी भीड़ हो रही थी। ऐसी स्थिति में रेलवे बोर्ड के निर्देश पर मालदा डीआरएम ने भीड़ रहने तक प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस बार विधानसभा चुनाव होने के कारण वीआइपी मूवमेंट भी बढ़ेगा। इससे स्टेशन पर भीड़ और बढ़ सकती है।
दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री पर रोक का पोस्ट वायरल हो रहे हैं। जांच के दौरान लोगों की अधिकारियों से इसको लेकर बहस हो रही है। स्थिति स्पष्ट करते हुए मालदा मंडल के पीआरओ ने बताया कि ऐसा प्लेटफार्म पर अतिरिक्त भीड़ को जाने से रोकने के लिए होता है। लेकिन अभी टिकट लेकर ही जाया जा सकता है।
रेलवे ने कुछ इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर संचालित अकाउंट की पहचान की है जो भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसे अकाउंट पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने को रेलवे ने अधिकारियों को निर्देश दिया है। |
|