search
 Forgot password?
 Register now
search

दीवाली के जश्न में डूबे अमेरिकी मेयर्स, बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके; वीडियो वायरल

deltin33 2025-10-20 17:05:42 views 1263
  

कई अमेरिकी मेयर्स ने बॉलीवुड गानों पर लगाए जोरदार ठुमके। (फोटो- स्क्रीनग्रैब)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दीवाली भारत के प्रमुख त्योहार में एक है। दीवाली की धूम शहर से लेकर गांव तक देखने को मिलती है। अब इस त्योहार की रौनक केवल भारत ही नहीं, बल्कि विश्व के कई देशों में देखने को मिल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि इसका ताजा उदाहरण अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना में देखने को मिला है। यहां पर दो अमेरिकी मेयर्स ने बॉलीवुड के गाने पर जमकर डांस किया। ये खास मौका दीवाली से जुड़े एक कार्यक्रम का था। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लोग खूब पंसद कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा अमेरिकी मेयर्स के डांस का वीडियो

सोशल मीडिया पर कैरी शहर के मेयर हैरॉल्ड वाइनब्रेख्ट और मोरिसिविले के मेयर टीजे कॉली सलमान खान की फिल्म के गाने चुनरी-चुनरी पर जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस डांस को देखकर वहां पर मौजूद भारतीय समुदाय के लोग खुशी से झूम उठे।
  View this post on Instagram

A post shared by Desi Buzz RDU (@desibuzz.raleigh)


बताया जा रहा है कि ये इवेंट हम सब के नाम के एनजीओ ने आयोजित किया था। यह एनजीओ कौरोलाइना में भारतीय संस्कृति और पंरपराओं को लोगों से जोड़ने का काम करता है। इस इवेंट में जब बॉलीवुड संगीत गूंजा, तो दोनों मेयर मंच पर पहुंच और वहां पर मौजूद अन्य कलाकारों के साथ चुनरी-चुनरी गाने पर ठुमके लगाए। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया गया।

मेयर टीजे कॉली ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि मैंने कैरी और मॉरिसविले के साथियों के साथ डांस कर खूब मजा किया। बारिश के बाद भी शाम शानदार रही।
लोगों ने जमकर लुटाया प्यार

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग अपना प्यार लुटा रहे हैं। लोगों ने कमेंट सेक्शन पर मेयरों की तारीफों के पुल बांध दिए। एक यूजर ने लिखा कि यह देखकर आंखों में खुशी के आंसू आ गए। थैंक्यू फॉर स्प्रेडिंग लव। वहीं, दूसरे ने कहा कि ऐसे ही पल इंसानियात को जोड़ते रहें। लोगों का कहना है कि यह वीडियो सांस्कृतिक मेल-जोल और एकता का खूबसूरत उदाहरण है।

यह भी पढ़ें: चीन में भी \“हैप्पी दीवाली\“, शंघाई में हुआ भव्य जश्न का आयोजन; तस्वीर आई सामने
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467518

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com