दीवाली की अगली सुबह धुआं-धुआं दिल्ली, पहाड़ी राज्यों में भी जहरीली हुई हवा; कहां कितना है AQI?

deltin33 2025-10-21 13:06:41 views 1232
  

दिल्ली एनसीआर में AQI 400 पार पहुंचा। फोटो- पीटीआई



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते दिन पूरे भारत में दीवाली की धूम देखने को मिला, जिसका असर अगली सुबह के मौसम पर भी पड़ रहा है। दिल्ली समेत कई जगहों पर सुबह की शुरुआत हल्की धुंध और हवा में प्रदूषण के कणों के साथ हुई है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

प्रदूषण का असर पूरे दिल्ली एनसीआर में देखने को मिल रहा है। नोएडा, गाजियाबाद समेत गुरुग्राम में भी AQI तेजी से बढ़ गया है। यही नहीं, पहाड़ी राज्यों की हवा भी दूषित हो गई है।
दिल्ली के 36 इलाकों में रेड जोन

दिल्ली एनसीआर की बात करें तो दीवाली की अगली सुबह दिल्ली की हवा बदतर हो चुकी है। ज्यादातर इलाकों को रेड जोन में रखा गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज सुबह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 317 दर्ज किया गया है।

  

दिल्ली के 36 इलाकों को रेड जोन में रखा गया है, जहां की हवा \“बहुत खराब\“ आंकी गई है। बीती राज राजधानी का AQI 344 दर्ज किया गया था। कई जगहों पर यह 400 के पास चला गया था। CPCB के अनुसार, सोमवार की रात द्वारका में AQI 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 दर्ज किया गया था।

  

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में सिर्फ ग्रीन पटाखों को जलाने की अनुमति दी थी। वहीं, बढ़ते वायु प्रदूषण के बाद राजधानी में ग्रैप-2 लागू कर दिया गया है।
पहाड़ों पर भी जहरीली हुई हवा

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी AQI का स्तर तेजी से बढ़ा है। नैनीताल में AQI 164 दर्ज किया गया है, तो वहीं देहरादून में AQI 218 पहुंच गया है।


VIDEO | Delhi: Thick smog blankets Shankar Road following Diwali celebrations, reducing visibility and affecting morning commuters.#WeatherUpdate
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/wL1TZbDGYn— Press Trust of India (@PTI_News) October 21, 2025

यूपी-बिहार में भी हुई धुंधली सुबह

दीवाली में पटाखों का असर यूपी में भी देखने को मिला है। यूपी के ज्यादातर जिलों में सुबह हल्की धुंध देखने को मिली है। वहीं, राज्य में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। 26 अक्टूबर के बाद प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है। वहीं, 22 अक्टूबर के बाद यूपी में ठंड का कहर बढ़ने की संभावना है।

वहीं बिहार में भी मौसम सुहाना रहने की संभाना है। सुबह-शाम की हल्की ठंड के बीच दिन में तेज धूप से तापमान बढ़ सकता है। IMD ने बिहार को ग्रीन जोन में रखा है, जिससे राज्य में बारिश होने के कोई आसार नहीं है।


#WATCH | Visuals from near Dilli Haat INA as GRAP-2 invoked in Delhi.

The Air Quality Index (AQI) around the RK Puram was recorded at 368, in the \“Very Poor\“ category, in Delhi this morning as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/SbDigf1Zfk— ANI (@ANI) October 21, 2025

चक्रवात का अलर्ट

उत्तर भारत में 26 अक्टूबर तक बारिश होने की संभावना नहीं है। मगर, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है, जो आज से जोर पकड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान के कारण 21-23 अक्टूबर तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह से लेकर तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ गर्जन और बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है। इसके अलावा मौसम विभाग ने केरल और तमिलनाडु के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली की हवा हुई बेहद \“खतरनाक\“, AQI पहुंचा 900 के पार... दिवाली के जश्न में जमकर फूटे पटाखे
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.