cy520520 • 2025-10-22 13:06:42 • views 945
सोया चाप की दुकान पर बदमाशों ने पैसे मांगने पर तोड़फोड़ की।
जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में एक दुकानदार को बदमाशों से पैसे मांगना भारी पड़ गया। बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पांच बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में पथवारी मंदिर के सामने सोया चाप की दुकान चलाने वाले भोलू ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10 बजे ठाकुरवाड़ा निवासी पांच-छह युवक उसकी दुकान पर चाप खाने आए। जाते समय उनके कारीगर ने उनसे पैसे मांगे, जिससे वे भड़क गए। बदमाशों ने पहले कारीगर के साथ और फिर उसके साथ मारपीट की।
इसके बाद दुकान में तोड़फोड़ की। आसपास खड़े लोगों ने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी के अनुसार मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार बदमाश अक्सर दुकानदारों से मारपीट करते हैं। इसी मार्केट में दुकानदारों से रंगदारी मांगने वाले बदमाश विजय को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला था। |
|