लोकपाल विवाद के बीच अमिताभ कांत ने खरीदी महिंद्रा की EV कार, कहा- जिन्हें BMW चाहिए वे...

LHC0088 2025-10-23 18:37:23 views 715
  

नीति आयोग के पूर्व सीईओ ने खरीदी महिद्रा की इलेक्ट्रिक कार। (फोटो- एक्स)



डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकपाल अपने सदस्यों के लिए 7 बीएमडब्लूय कार खरीदने का टेंडर निकाला है। इस टेंडर के सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। देश में बढ़ते विवाद के बीच नीति आयोग के पूर्व CEO अमिताभ कांत ने घोषणा की है कि उन्होंने इलेक्ट्रिक गाड़ी ले ली है। उन्होंने कहा कि जो लोग भी BMW खरीदना चाहते हैं, उन्हें एक बार मेक इन इंडिया EV का अनुभव जरूर लेना चाहिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

दरअसल, अमिताभ कांत ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मैंने अभी-अभी महिंद्रा XEV9 ली है, जो जन्मजात इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अपनाती है। इसमें बहुत ही इनोवेटिव डिजाइन, एडवांस्ड EV टेक्नोलॉजी और शानदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस है। बता दें कि अमिताभ कांत ने अपनी नई कार के साथ कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
क्या बोले अमिताभ कांत?

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने पोस्ट में लिखा कि #MakeInIndia इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग को सपोर्ट करते हुए ग्रीन भविष्य की ओर भारत के सफर में योगदान देकर खुशी हो रही है। EVs की ओर बदलाव सिर्फ गाड़ियों के बारे में नहीं है, यह साफ हवा, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और एक मजबूत घरेलू इंडस्ट्री के साथ भारत की तरक्की को पावर देने के बारे में है।

आगे अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जो लोग BMWs खरीदना चाहते हैं, उन्हें @makeinIndia EV एक्सपीरियंस पर स्विच करना चाहिए। यह आपको एक अलग लेवल पर ले जाएगा


I have just switched to the Mahindra XEV9, embracing born electric mobility. It has a highly innovative design, advanced EV technology & superb driving performance.

Delighted to contribute to India’s journey towards a greener future while supporting #MakeInIndia innovation and… pic.twitter.com/x9M9SJyQdK— Amitabh Kant (@amitabhk87) October 22, 2025

पहले की थी लोकपाल के अधिकारियों को EV गाड़िया देने की मांग

गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ कांत ने कहा था कि लोकपाल को अपना टेंडर कैंसिल करके इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिंद्रा की XEV 9E, BE 6 या टाटा हैरियर EV को अपनाना चाहिए।

बता दें कि भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी संस्था लोकपाल के हाल में ही 7 BMW लग्जरी सेडान खरीदने के फैसले पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि क्या जनता का पैसा इस तरह खर्च किया जाना चाहिए।
कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस ने लोकपाल के बीएमडब्ल्यू प्लान की जमकर आलोचना की है। कांग्रेस के सीनियर लीडर और राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम और अभिषेक सिंघवी ने सरकार पर निशाना साधा।

पी चिदंबरम ने अपने पोस्ट में पूछा कि जब सुप्रीम कोर्ट के जजों को मामूली सेडान दी जाती है, ऐसे में लोकपाल के चेयरमैन और उसके अन्य 6 सदस्यों को BMW कारों की आवश्यकता क्या है?

यह भी पढ़ें: लोकपाल के 7 BMW कार के टेंडर पर सियासी पारा हाई, कांग्रेस बोली- SC के जजों को दी जाती है सेडान तो...
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1310K

Credits

Forum Veteran

Credits
134327

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com, Of particular note is that we've prepared 100 free Lucky Slots games for new users, giving you the opportunity to experience the thrill of the slot machine world and feel a certain level of risk. Click on the content at the top of the forum to play these free slot games; they're simple and easy to learn, ensuring you can quickly get started and fully enjoy the fun. We also have a free roulette wheel with a value of 200 for inviting friends.