search
 Forgot password?
 Register now
search

Netflix पर कोरियन सीरीज से भी ज्यादा पॉपुलर हैं ये टॉप 5 C-Drama, देखने बैठेंगे तो स्क्रीन से नही हटा पाएंगे नजरें

LHC0088 2025-10-23 22:05:45 views 1006
  

नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 5 C-ड्रामा। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोरंजन सीमाओं से परे हैं। कंटेंट अच्छा हो तो दर्शक विदेशी सीरीज और मूवीज को भी बहुत प्यार देते हैं। अब कोरियन ड्रामा को ही ले लीजिए। भारतीय फैंस के बीच के-ड्रामा खूब पॉपुलर हुआ। सिर्फ के-ड्रामा ही नहीं, चाइनीज ड्रामा भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अगर आप रोमांटिक और दिल को छू लेने वाले ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो आपको इस आर्टिकल में बताए गए 5 टॉप चाइनीज ड्रामा (C-Drama) को जरूर अपनी वॉचलिस्ट में शामिल करना चाहिए। ये ड्रामा न सिर्फ प्यारी कहानियों से भरपूर होते हैं, बल्कि इनकी शानदार प्रोडक्शन क्वालिटी आपको बांधे रखती है। अगर आप नेटफ्लिक्स पर कुछ बेहतरीन C-ड्रामा की तलाश में हैं तो ये पांच शोज आपको जरूर देखनी चाहिए।
माय गर्लफ्रेंड इज एन एलियन (My Girlfriend Is An Alien)

यह ड्रामा एक Sci-Fi कॉमेडी रोमांस है जिसमें कॉमेडी और रोमांस का भरपूर ड्रामा है। कहानी एक एलियन लड़की, चाई शियाओ क्यूई की है, जो गलती से पृथ्वी पर आ जाती है। यहां उसकी मुलाकात एक \“ओवरबीयरिंग सीईओ\“ फेंग लेंग से होती है, जिसे \“बरसात के दिन एमनेशिया\“ है। यह नेटफ्लिक्स पर हिंदी में भी मौजूद है।

  
हिडन लव (Hidden Love)

हाल के दिनों में \“हिडन लव\“ ने C-ड्रामा की दुनिया में तहलका मचा दिया है। यह एक प्योर स्कूल रोमांस है जो टीनएज क्रश से शुरू होता है और धीरे-धीरे सच्चे प्यार में बदल जाता है। कहानी सांग झि की है, जिसे अपने भाई के दोस्त, दुआन जिया शू पर क्रश हो जाता है, जो उससे कई साल बड़ा है। दोनों की प्रेम कहानी मासूमियत से भरी है।

यह भी पढ़ें- Jio Hotstar की ये वेब सीरीज Diwali वीकेंड पर है मस्ट वॉच, IMDb से मिली है 9.1 रेटिंग
व्हेन आई फ्लाई टुवर्ड्स यू (When I Fly Towards You)

यह भी एक हाई-स्कूल रोमांस ड्रामा है जो दोस्ती, सपनों और पहली मोहब्बत के इर्द-गिर्द घूमता है। यह कहानी सु जाई जाई की है, जिसे क्लास के शांत और थोड़े शर्मीले स्टूडेंट झांग लू रंग पर क्रश है। यह शो दिखाता है कि कैसे सु जाई जाई की पॉजिटिव और जोशीली पर्सनैलिटी झांग लू रंग की जिंदगी बदल देती है।
आवर सीक्रेट (Our Secret)

\“आवर सीक्रेट\“ एक और शानदार स्कूल-डे रोमांस है। यह कहानी डिंग शियान और झोउ सी यू की है। झोउ सी यू एक स्मार्ट और पॉपुलर छात्र है, जबकि डिंग शियान शांत और मेहनती है। दोनों एक-दूसरे को ट्यूशन में मदद करते हुए करीब आते हैं और हाई स्कूल से लेकर कॉलेज तक की जर्नी में एक-दूसरे का सहारा बनते हैं।

  
आवर जेनरेशन (Our Generation)

आवर जेनरेशन एक टीन ड्रामा है जिसमें झाओ जिनमई और झांग लिंगे की दोस्ती और प्यार को दिखाया गया है। 90 दशक में सेट झाओ और झांग की प्रेम कहानी बड़े होकर कठिन परिस्थितियों में कैसे बदल जाती है? कहानी इसी के इर्द-गिर्द है।

यह भी पढ़ें- 5 मस्ट वॉच K-Drama जिनको देखने के बाद भूल जाएंगे बॉलीवुड मूवीज, IMDb पर मिली है 8.5 से ज्यादा रेटिंग
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com