search
 Forgot password?
 Register now
search

Boost for Military Power: रक्षा मंत्रालय ने 79,000 करोड़ रुपये के खरीद प्रस्तावों को दी मंजूरी! अब थर-थर कांपेंगे भारत के दुश्मन देश

Chikheang 2025-10-24 00:47:30 views 1047
Boost for Military Power: भारत ने सेना की लड़ाकू क्षमताओं को बढ़ाने के लिए नाग मिसाइलों, युद्धक जहाजों और इलेक्ट्रॉनिक खुफिया एवं निगरानी सिस्टम सहित 79,000 करोड़ रुपये के हथियार और सैन्य साजो-सामान खरीदने के प्रस्तावों को गुरुवार (23 अक्टूबर) को मंजूरी दे दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद (DAC) की बैठक में खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। \“ऑपरेशन सिंदूर\“ के बाद खरीद पर यह दूसरा बड़ा फैसला है। इससे पहले पांच अगस्त को 67,000 करोड़ रुपये की खरीद परियोजनाओं को मंजूरी दी गई।



रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने लगभग 79,000 करोड़ रुपये की कुल लागत के विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी। भारतीय नौसेना के लिए, लैंडिंग प्लेटफ़ॉर्म डॉक्स (एलपीडी), 30 मिमी नेवल सरफेस गन (एनएसजी), एडवांस्ड लाइट वेट टॉरपीडो (एएलडब्ल्यूटी), इलेक्ट्रो ऑप्टिकल इन्फ्रा-रेड सर्च एंड ट्रैक सिस्टम और 76 मिमी सुपर रैपिड गन माउंट के लिए गोला-बारूद की खरीद को मंजूरी दी गई।



एलपीडी की खरीद से भारतीय नौसेना को भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के साथ जल-थल अभियानों को अंजाम देने में मदद मिलेगी। एलपीडी द्वारा प्रदान की गई समुद्री क्षमता भारतीय नौसेना को शांति अभियानों, मानवीय सहायता और आपदा राहत में भी मदद करेगी।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-the-son-of-a-thief-dreams-of-becoming-chief-minister-samrat-choudhary-attack-on-rjd-article-2232986.html]Bihar Election 2025: \“चोर का बेटा मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहा है\“; डिप्टी CM सम्राट चौधरी का RJD पर करारा वार
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 8:13 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/bihar/bihar-election-2025-people-will-not-forget-lalu-jungle-raj-pm-modi-calls-mahagathbandhan-a-lathbandhan-article-2232981.html]Bihar Election 2025: \“जंगलराज को लोग अगले 100 साल तक नहीं भूलेंगे\“; पीएम मोदी ने \“महागठबंधन\“ को बताया \“लठबंधन\“
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 7:48 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/mp-news-14-kids-blind-in-madhya-pradesh-playing-with-diwali-cracker-carbide-gun-122-children-hospitalised-article-2232963.html]MP News: दिवाली पर \“कार्बाइड\“ पटाखा गन ने छीन ली 14 बच्चों की आंखों की रोशनी, 122 अस्पताल में भर्ती
अपडेटेड Oct 23, 2025 पर 6:28 PM

बयान में कहा गया, “डीआरडीओ की नौसेना साइंस एंड टेक्नोलॉजी लेबोरेटरी द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित एएलडब्ल्यूटी को शामिल करने से पारंपरिक, परमाणु और छोटी पनडुब्बियों को निशाना बनाया जा सकेगा।“ इसमें कहा गया कि 30 मिमी एनएसजी की खरीद से भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल की कम तीव्रता वाले समुद्री अभियानों और समुद्री डकैती विरोधी भूमिकाओं को निभाने की क्षमता में वृद्धि होगी।



भारतीय सेना के लिए, नाग मिसाइल सिस्टम (ट्रैक्ड) एमके-दो (एनएएमआईएस), ग्राउंड बेस्ड मोबाइल ईएलआईएनटी सिस्टम (जीबीएमईएस) और मैटेरियल हैंडलिंग क्रेन सहित हाई मोबिलिटी व्हीकल्स (एचएमवी) की खरीद को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई।



एनएएमआईएस (ट्रैक्ड) की खरीद से भारतीय सेना की दुश्मन के लड़ाकू वाहनों, बंकरों और अन्य क्षेत्रीय किलेबंदी को निष्क्रिय करने की क्षमता बढ़ेगी। जबकि जीबीएमईएस दुश्मन की 24 घंटे इलेक्ट्रॉनिक खुफिया जानकारी प्रदान करेगा। एचएमवी के शामिल होने से भौगोलिक क्षेत्रों में सेनाओं की रसद सहायता में उल्लेखनीय सुधार होगा।



  



ये भी पढ़ें- MP News: दिवाली पर \“कार्बाइड\“ पटाखा गन ने छीन ली 14 बच्चों की आंखों की रोशनी, 122 अस्पताल में भर्ती







वायु सेना के लिए लॉन्ग रेंज टारगेट स्टोरेशन/डिस्ट्रक्शन सिस्टम (CLRTS/DS) और अन्य प्रस्तावों के लिए मंजूरी दी गई। सीएलआरटीएस/डीएस में मिशन क्षेत्र में स्वचालित टेक-ऑफ, लैंडिंग, नेविगेशन, पता लगाने और पेलोड पहुंचाने की क्षमता है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com