search
 Forgot password?
 Register now
search

भगवा लव ट्रैप की मुहिम चलाकर यू-ट्यूबर बनना चाहते थे फिरोज और कासिम, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल_deltin51

Chikheang 2025-9-26 16:36:09 views 1288
  भगवा लव ट्रैप की मुहिम चलाकर बड़े यू-ट्यूबर बनना चाहते थे फिरोज और कासिम





जागरण संवाददाता, मेरठ। अलीगढ़ का फिरोज बिहार में ताला बेचता हैं, जबकि कासिम एक निजी कालेज से एलएलबी कर रहा है। दोनों ही भगवा लव ट्रैप की मुहिम चलाकर इंटरनेट पर प्रसिद्ध होना चाहते थे। कासिम ने चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की छात्रा का सहपाठी के संग फोटो खींचा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

फिरोज ने उसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर आपत्तिजनक टिप्पणी की। जांच में सामने आया कि फिरोज ने यह आईडी मुज्जमिल से पांच हजार में खरीदी थी, जिसमें 50 हजार फालोअर बताए गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।



साथ ही शहर में भगवा लव ट्रैप की मुहिम चलाने वाले ठेकेदारों की जांच कर उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम और एक्स पर 28 मई, 16, 22 और 30 जून को कुछ पोस्ट अपलोड की गई।

उक्त पोस्ट में बताया गया कि हिंदू लड़कों के साथ वैवाहिक संबंध में रह रहीं हिंदू धर्म अपना चुकी युवतियों की अपने मजहब में वापसी की जाएगी। इसे भगवा लव ट्रैप का नाम दिया गया। इससे पहले फिरोज ने 28 अप्रैल को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से सहपाठी छात्रों के साथ घर लौट रही मुस्लिम युवती की फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड की।muzaffarpur-general,Muzaffarpur News,Muzaffarpur Latest News,Muzaffarpur News in Hindi,Muzaffarpur Samachar,Muzaffarpur News,Muzaffarpur Latest News,Muzaffarpur News in Hindi,Muzaffarpur fire accident,SKMCH Muzaffarpur,Bank Manager injured in fire,House fire Muzaffarpur,Muzaffarpur Samachar,Fire during Deepawali,Muzaffarpur hospital uproar,Bihar news   



फिरोज अलीगढ़ के मुहल्ला जीवनगढ़ थाना क्वारसी का रहने वाला है। फिरोज ने बताया कि बुड्ढा गार्डन निवासी कासिम ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में सहपाठी के संग छात्रा की फोटो खींची थी। उक्त फोटो अपलोड करने के लिए फिरोज को भेजी गई थी। फिरोज उक्त फाेटो को इंटरनेट मीडिया पर डालकर ज्यादा फालोअर बनाना चाहता था, ताकि एक ही पोस्ट से प्रसिद्ध हो जाए।

पुलिस ने फिरोज की निशानेदही पर कासिम को भी गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को उक्त मुकदमे में जेल भेज दिया। साथ ही देखा जा रहा है कि मुस्लिम लड़कियों को बचाने की मुहिम चलाकर माहौल बिगाड़ने वाले लोगों की जांच की जा रही है, जो भगवा लव ट्रैप को बढ़ावा देखकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते है।



सीओ अभिषेक तिवारी ने बताया कि दो आरोपितों को जेल भेजने के बाद अन्य आरोपितों की जांच कर तलाश की जा रही है।



like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157842

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com