तेज बारिश से ढहे दुर्गा पूजा के पंडाल। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, धनबाद। अचानक शहर में भारी बारिश और तेज हवा ने दुर्गा पूजा आयोजन समितियों की तैयारी पर खलल डाल दिया। तेज बारिश व हवा से बने पंडाल व लगे लाइट गेट पर भारी क्षति हुई।
मटकुरिया स्थित चर्चित पूजा पंडाल का आकर्षक लाइट गेट अचानक गिर गया। पूजा समिति के सदस्य मंजित सिंह ने बताया कि तेज हवा और बारिश की वजह से गेट संतुलन नहीं बना पाया और गिर गया, जिसके सड़कों पर आवागमन करने वालों को परेशानी हुई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
rudraprayag-common-man-issues,Rudraprayag news,Mayali-Jakholi road accident,Bolero accident Rudraprayag,Uttarakhand road accident,Jakholi range office,Rudraprayag accident,Road accident news,Disaster management Rudraprayag,Injured in Rudraprayag,Accident news,uttarakhand news
लाइट कर्मी सड़क से हटाने में लगे हुए हैं। भूली बी ब्लाक में 8.50लाख की लागत से तिरुपति का बालाजी मंदिर बनाया जा रहा था, जो पूरी तरह ढह गया। इसके अलावा सरायढेला में लाइट गेट गीर गया।
सड़क पर जाम लगा रहा। हालांकि, गनीमत रही कि तीनों जगह कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों और पूजा समिति के सदस्यों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
 |