search
 Forgot password?
 Register now
search

इन 6 ग्लोबल म्यूचुअल फंड्स ने कर दिया मालामाल, 1 साल में दिया 72% तक रिटर्न; इन वजहों से रही तेजी

Chikheang 2025-10-28 19:37:18 views 1233
  

इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड्स ने दिया 72 फीसदी तक रिटर्न



आईएएनएस, नई दिल्ली। घरेलू इक्विटी से अलग अवसरों की तलाश करने वाले भारतीय निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न मिला है, जिसमें कई इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड (International Mutual Fund) और फंड-ऑफ-फंड (Fund of Fund) ने 72 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया है।
टेक्नोलॉजी, एआई, उपभोक्ता खर्च और कमोडिटीज के कारण आई ग्लोबल तेजी के कारण इन फंड्स ने बेस्ट परफॉर्मिंग वाली भारतीय इक्विटी कैटेगरी को भी पीछे छोड़ दिया। एसीई म्यूचुअल फंड के 20 अक्टूबर तक के आंकड़ों के अनुसार, टॉप 10 इंटरनेशनल फंड्स ने एक वर्ष का रिटर्न 33 प्रतिशत से 72 प्रतिशत के बीच दिया। इसके मुकाबले इस दौरान बेंचमार्क निफ्टी केवल 5.7 प्रतिशत बढ़ा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

  
ये फंड रहा टॉप पर

मिरेई एसेट एनवाईएसई फैंग प्लस ईटीएफ एफओएफ 71.78 प्रतिशत के शानदार एक साल के रिटर्न और 62.72 प्रतिशत के तीन साल के रिटर्न के साथ लिस्ट में टॉप पर रहा। इसके बाद इन्वेस्को ग्लोबल कंज्यूमर ट्रेंड्स एफओएफ रहा, जो ग्लोबल कंज्यूमर ब्रांड और डिजिटल कॉमर्स कंपनियों के मजबूत परफॉर्मेंस का लाभ उठाते हुए 52.65 प्रतिशत बढ़ा।
इन फंड्स का भी रहा शानदार परफॉर्मेंस

मिरेई एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ एफओएफ ने 49.91 प्रतिशत रिटर्न दिया, जबकि मोतीलाल ओसवाल नैस्डैक 100 एफओएफ ने एक वर्ष में 42.48 प्रतिशत रिटर्न दिया। इसी तरह डीएसपी वर्ल्ड माइनिंग ओवरसीज इक्विटी एफओएफ में 32.83 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसे ग्लोबल कमोडिटी की ऊंची कीमतों और प्रमुख माइनिंग कंपनियों के बीच बेहतर पूंजी अनुशासन से सहारा मिला।

कुल मिलाकर, ग्लोबल डायवर्सिफिकेशन ने इस साल भारतीय निवेशकों को स्पष्ट रूप से लाभ पहुंचाया है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों विशेष रूप से एआई, टेक्नोलॉजी और संसाधनों के चलते बाजारों ने घरेलू इक्विटी की तुलना में कहीं अधिक मजबूत रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें - क्या होता है Crypto Burn, कीमत पर इसका क्या होता है असर? यहां पहुंच जाते हैं ऐसे टोकन


सोने-चांदी का रेट कितना

इस बीच, पिछले दो सत्रों में भारी गिरावट के बाद, सोमवार के रिकॉर्ड हाई लेवल से निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण सोने और चांदी की कीमतें क्रमशः 4,050 और 48 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर हो गईं।
जानकारों ने कहा, “यह गिरावट अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को लेकर आशावाद के बीच जोखिम वाली संपत्तियों की ओर रुझान को दर्शाती है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश मांग कमजोर हुई है। भारत में मौसमी मांग में भी कमी आई है, जिससे फिजिकल मार्केट पर दबाव बढ़ा है।“


(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
157953

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com