पति, सास व देवर पर दर्ज करवाया प्रताड़ना का मामला
जागरण संवाददाता, धर्मशाला। पुलिस थाना भवारना में 35 वर्षीय सुनिधि पत्नी अवनीश शर्मा निवासी जैंद ने सास सुदेश, पति अवनीश शर्मा और देवर अनिकेत शर्मा के विरुद्ध प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। महिला ने बताया कि वह पति को वापस लाने के लिए जैंद स्थित ससुराल गई थी ताकि वह खैरा में पति और बेटियों के साथ रह सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला का आरोप है कि सास और देवर ने उसके पति को उकसाया और उसने दुर्व्यवहार किया। बाद में महिला को बताया कि उसके पति ने जहर खा लिया है। साथ ही धमकी दी कि उसे कुछ नहीं मिलेगा। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। |