search
 Forgot password?
 Register now
search

आज खुलेगा Orkla India IPO, ₹88 जीएमपी देख आप भी करने जा रहे हैं निवेश; आनंद राठी से जानें फायदा मिलेगा या नहीं?

deltin33 2025-10-29 13:06:53 views 1264
  



नई दिल्ली। ओर्कला इंडिया आज देश के एफएमसीजी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक हैं। ये कंपनी मसाले से लेकर रेडी मेड फूड तक बनाती है। ओर्कला इंडिया (Orkla India IPO) एमटीआर और Eastern जैसे फ्रूट ब्रांड की पैरेंट कंपनी है। इस कंपनी का प्रोडक्ट आज घर में उपयोग किया जाता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

अब ये कंपनी जल्द शेयर बाजार में एंट्री लेगी। वहीं आज इसने प्राइमरी मार्केट में आईपीओ के जरिए एंट्री ली है। ये आईपीओ ग्रे मार्केट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। 28 अक्टूबर को इसका जीएमपी 88 रुपये चल रहा है। आइए जानते हैं कि इसे लेकर आनंद राठी की रिपोर्ट में क्या कहा जा रहा है?
आनंद राठी ने क्या दी राय

आनंद राठी रिपोर्ट में पीई और प्राइस बैंड को देखते हुए इसे फुली प्राइस कहा है। इसके साथ ही इसे लंबे समय के लिए होल्ड करने को कहा है ।   
Orkla India IPO बेसिक डिटेल्स
कितना है प्राइस बैंड?

कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 695 रुपये से 730 रुपये रखा है।  
क्या है इश्यू साइज?

इसमें ध्यान देने वाली बात यही है कि इस आईपीओ के तहत केवल ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर्स इश्यू होंगे। इसमें फ्रेश इश्यू नहीं है। क्योंकि शेयर्स ऑफर फॉर सेल के तहत जारी होंगे, इसलिए पब्लिक से मिलने वाले पैसे कंपनी को नहीं, स्टेकहोल्डर्स को मिलेंगे।  

ऑफर फॉर सेल के तहत कंपनी 2.28 करोड़ इक्विटी शेयर्स जारी करने वाली है। इनकी कुल कीमत 1667 करोड़ रुपये है।  
क्या है इश्यू स्टकचर?

कंपनी के आधा से ज्यादा शेयर्स क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers) के लिए रिजर्व हैं। वहीं 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके अलावा बाकी के शेयर्स नॉन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Non-Qualified Institutional Buyers) के लिए है।  
पब्लिक इश्यू कब होगा?

इस आईपीओ में आप 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर के बीच निवेश कर सकते हैं। वहीं 5 नवंबर को इसकी लिस्टिंग हो सकती है।  
कितना होगा वैल्यूएशन?

आईपीओ लिस्ट होने के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 10 हजार करोड़ रुपये तक जा सकती है।  
कौन से स्टेकहोल्डर्स को मिलेगा पैसा?

ऑफर फॉर सेल के तहत ओर्कला एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड और शेयरहोल्डर्स नवास मीरान और फिरोज मीरान अपने शेयर बेच रहे हैं।

मौजूदा समय में ओर्कला एशिया पैसिफिक प्राइवेट लिमिटेड और नॉर्वेजियन इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट के पास कंपनी की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि नवास मीरान और फिरोज मीरान के पास कंपनी की 5-5 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
कंपनी क्या काम करती है?

ओर्कला इंडिया पहले एमटीआर फूड्स के नाम से जाना जाता था। ये अलग-अलग तरह के फूड प्रोडक्ट बनाता है। जैसे मसाले, रेडी-टू-ईट और ब्रेकफास्ट मिक्स इत्यादि। इस कंपनी के ब्रांड जैसे एमटीआर, रसोई मैजिक और Eastern देशभर में प्रसिद्ध है।

like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
467521

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com