नेहल चुडास्मा ने बसीर अली संग रिश्ते पर कही ये बात/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बिग बॉस कोई सीजन ऐसा नहीं गया है, जहां 2 कंटेस्टेंट्स के बीच दर्शकों को लव एंगल न देखने को मिला हो। फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt)से अपनी दोस्ती खराब कर नेहल चुडास्मा और बसीर अली का भी घर में लव एंगल दर्शकों को देखने को मिला। लड़ाई में एक-दूसरे को बुरा भला कहने वाले ये नेहल-बसीर को 9वें हफ्ते में इतने करीब देखकर फैंस का माथा भी सनक गया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन दोनों ने अपने इस कनेक्शन को घर में वीकेंड के वार पर सलमान खान के सामने रियल बताया था, लेकिन न तो होस्ट और न ही को-कंटेस्टेंट उनके रिश्ते को सच मान रहे थे। अब खुद नेहल चुडास्मा ने भी बसीर अली को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे जानकर आप हैरान होने वाले हैं। |