deltin33 • 2025-10-29 15:07:10 • views 1257
पीड़ित युवती ने डीसीपी दक्षिण से लगाई न्याय की गुहार। जागरण
जागरण संवाददाता, कानपुर। सेन पश्चिम पारा की एक युवती ने कुरियां चौकी में तैनात दारोगा पर अभद्रता करने का आरोप लगाकर डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई है। डीसीपी ने मामले की जांच एसीपी घाटमपुर को सौंपी है।
युवती के मुताबिक उसकी बहन को गांव का ही एक युवक अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया था। इसकी शिकायत उसके पिता ने पुलिस से की थी, जिसमें आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था। मंगलवार को कुरियां चौकी में तैनात दारोगा आरोपित को लेकर उसके घर पहुंचा, जिसकी जानकारी पर वह भी स्वजन समेत वहां पहुंच गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने बहन के बारे में जानकारी करना चाहा। आरोप है कि इस पर दारोगा ने उसे हाथ पकड़कर रोक लिया। विरोध पर तमाचा जड़कर सीने में हाथ मारकर धक्का दे दिया। गिरने से उसकी नाक और चेहरे पर चोटें आयीं। इतना ही नहीं ग्रामीणों के विरोध करने पर झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें- कानपुर में सीवर खोदाई को लेकर मचा हंगामा, आपस में व्यापारी भिड़े; मची अफरातफरी
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि बालिग होने पर युवती को कोर्ट ने उसके पति के सिपुर्द कर दिया था, जिसके बाद वह सामान लेने आया तो युवती के स्वजन ने पहुंचकर हंगामा किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस के रोका तो उसने भी भिड़ने की कोशिश की। हालांकि इसके बाद भी मामले की जांच एसीपी घाटमपुर को दी गई है। जांच रिपोर्ट में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी। |
|