जौनपुर में आंध्रप्रदेश के पर्यटकों से भरा ट्रैवलर वाहन ट्रक से टकरा गया।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। आंध्रप्रदेश के 11 पर्यटक गुरुवार सुबह एक ट्रक से टकराकर घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब पर्यटक एक ट्रेवलर में यात्रा कर रहे थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से एक को बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घायलों की स्थिति जानने के लिए जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र अस्पताल पहुंचे और उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली। यह घटना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
प्रशासन ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की जा रही है। इस दुर्घटना ने यात्रा के दौरान सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को एक बार फिर से उजागर किया है। हालांकि माना जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है। |