search
 Forgot password?
 Register now
search

Lava Probuds N33 नेकबैंड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी!

LHC0088 2025-10-31 21:37:31 views 833
  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava के ऑडियो ब्रांड Probud ने अपना पहला नेकबैंड Probuds N33 लॉन्च किया है। यह नेकबैंड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह नेकबैंड मैटेलिक फिनिश, फ्लैक्सीबल बिल्ड और 13mm डायनमिक बेस ड्राइवर के साथ पेश किया गया है। यह नेकबैंड म्यूजिक, कॉलिंग और गेमिंग की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Lava Probuds N33 के फीचर्स

Probuds N33 नेकबैंड का एएनसी 30dB तक नॉइस रिड्यूस करता है। इसके साथ इसमें इन्वायरमेंट नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का भी सपोर्ट दिया गया है, जो कॉलिंग के दौरान वॉइस क्लैरिटी को इम्प्रूव करता है। गेमिंग की बात करें तो इस नेकबैंड का Pro Game Mode 45 ms लो लेटेंसी सपोर्ट करता है और गेमप्ले या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान साउंड सिकोनाइज बेहतर करता है।

इसमें 300mAh की बैटरी दी गई है, जो बिना एक्टिव नॉइस के 40 घंटे तक और एएनसी के साथ 31 घंटे का बैटरी बैकअप ऑफर करता है। कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे का प्लेबैक ऑफर करता है। इसमें चार्जिंग के लिए कंपनी ने Type-C पोर्ट दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.4 दिया गया है। इसके साथ ही यह नेकबैंड डुअल डिवाइस पीयरिंग सपोर्ट करता है।

Probuds N33 नेकबैंड में ऑटोमेटिक पावर कंट्रोल के लिए मैग्नेटिक हॉल स्विच दिया है। इसके साथ ही म्यूजिक और कॉल मैनेज करने के लिए इन-लाइन बटन दिए गये हैं। यह नेकबैंड IPX5 रेटिंग के साथ आता है।
Lava Probuds N33 की कीमत

Lava Probuds N33 को कंपनी ने 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह नेकबैंड Obsidian Black और Cosmic Teal Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे कंपनी के ऑफिशियल ई-स्टोर और पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- देसी कंपनी का 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, मेटैलिक फ्रेम और 50MP कैमरा भी
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156003

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com