search
 Forgot password?
 Register now
search

RD Burman के इस गाने से डर गए थे देव आनंद, रिलीज के बाद बना आइकॉनिक, आज भी रहता है लोगों की जुबान पर

LHC0088 2025-11-1 02:07:25 views 910
  

देव आनंद को आर डी बर्मन के इस गाने से लग गया था डर



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सागर जैसी आंखों वाली...जब हम जवां होंगे....गुलाबी आंखें...ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे जैसे कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड इंडस्ट्री को देने वाली आर डी बर्मन के आम लोगों के साथ ही एक्टर्स और इंडस्ट्री की हस्तियां भी बड़ी फैन थीं। फिल्म से ज्यादा उनके गाने हिट होते थे और कई गाने ऐसे हैं जो आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े होते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आर डी बर्मन के इस गाने से डर गए थे देव आनंद

एक ऐसा ही गाना है हरे राम हरे कृष्णा फिल्म का दम मारो दम गाना। जो जितना पॉपुलर उस वक्त हुआ उतना ही इस जमाने में भी लोगों की जुबान पर चढ़ा रहता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इस फिल्म के लीड एक्टर देव आनंद दम मारो दम गाने को फिल्म में रखना ही नहीं चाहते थे।

यह भी पढ़ें- साजिश करके Anil Kapoor ने इस एक्टर से छीनी थी \“तेजाब\“, 37 साल बाद अभिनेता ने खोला इतना बड़ा राज!

जी हां आपने सही पढ़ा, ये किस्सा दिग्गज प्लैबेक सिंगर आशा भोसले ने शेयर किया था। उन्होंने एक बातचीत में उन्होंने इस गाने से जुड़े किस्से शेयर किए और यह भी बताया कि निर्देशक-अभिनेता देव आनंद ने अपनी फिल्म \“हरे रामा हरे कृष्णा\“ (1971) से \“दम मारो दम\“ गाना लगभग हटा ही दिया था। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे आरडी बर्मन, जिन्हें प्यार से पंचम दा के नाम से जाना जाता था, ने मशहूर ट्रैक \“दम मारो दम\“ की कल्पना की। जब यह गाना बना था, उस समय हम नेपाल में थे। वह हिप्पी पीढ़ी का भी दौर था। इसलिए, नेपाल में पंचम दा ने बहुत सारे हिप्पी देखे और आनंद बख्शी जी से यह गाना लिखने को कहा\“।

https://youtu.be/kOrRYDJ4AuY?list=RDkOrRYDJ4AuY

  

आशा भोंसले के कहने पर फिल्म में रखा गाना

हालांकि इस गाने के विवादास्पद होने के कारण देव आनंद ने शुरुआत में इसे हरे रामा हरे कृष्णा फिल्म से हटाने के बारे में सोचा था। आशा ने याद करते हुए कहा, \“कुछ लोगों ने गाने के शब्दों पर आपत्ति जताई थी। गाने की रिकॉर्डिंग के बाद, हम बहुत खुश थे। लेकिन देव आनंद जी ने हमें बताया कि वह इस गाने को फिल्म से हटा रहे हैं क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि दम मारो दम और हरे कृष्णा हरे राम एक साथ आएं। दूसरा कारण यह भी था कि यह गाना फिल्म को ओवरशैडो कर सकता था। लेकिन मैंने देव जी से गाना रखने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा, \“यह गाना बहुत चलने वाला है\“। देव जी ने मुझसे कहा, \“अगर तुम ऐसा कह रही हो, तो मैं गाना रखूंगा\“।

  

आशा भोंसले की बात मानते हुए देव आनंद ने यह गाना फिल्म में रख लिया और यह एक कल्ट क्लासिक बनकर उभरा। आज की पीढ़ी भी इस गाने को बड़े चाव के साथ गाती है। इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर आर डी बर्मन थे और इसके लिरिक्स आनंद बख्शी ने लिखे थे। इस गाने को आवाज आशा भोंसले ने दी थी। हरे कृष्णा हरे राम फिल्म 1971 में रिलीज हुई थी जिसमें देव आनंद, जीनत अमान और मुमताज ने अहम रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें- जब शाह रुख खान की बहन बनने से Kajol ने कर दिया था इनकार, 25 साल पुरानी फिल्म से जुड़ा रोचक किस्सा
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
155976

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com