हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही ओवर में सफलता दिला दी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के अपने आखिरी मैच में शानदार गेंदबाजी की और भारत को पहली सफलता भी दिलाई। पांड्या ने पहला ओवर फेंका था लेकिन फिर कप्तान सूर्यकुमार ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिया और हर्षित राणा के साथ अर्शदीप सिंह को जिम्मेदारी सौंप दी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्रिकबज की मैच की कमेंट्री में बताया गया है कि पांड्या ने इस बीच मैदान छोड़ दिया है और वह बाहर चले गए हैं। इसका कारण क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
क्या लग गई चोट?
ऐसे में सवाल है कि क्या पांड्या फिट हैं? कहीं उन्हें चोट तो नहीं लगी? पांड्या ने पहला ओवर फेंका था उसमें इस तरह की कोई स्थिति नजर नहीं आई थी। पांड्या ने ओवर की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस को स्लिप में शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। पांड्या भारत के लिए नई गेंद से शुरुआत करते हैं और अधिकतर मौकों पर टीम को सफलता दिलाने में सफल रहते हैं। आज उनका बल्ला नहीं चला और वह दो रन बनाकर आउट हो गए।
dehradun-city-common-man-issues,Dehradun City news,Madhuri Barthwal Padma Shri,Uttarakhand folk culture,Folk music training,Women empowerment Dehradun,Manu Lok Sanskriti Sansthan,Dehradun cultural heritage,Mangal Geet training,Folk dance Dehradun,Tilu Rauteli Award,uttarakhand news
भारत ने बनाए 202 रन
जहां तक टीम इंडिया की बल्लेबाजी की बात है तो उसने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 202 रनों का स्कोर खड़ा किया है। ये इस टूर्नामेंट में पहली बार हुआ है कि किसी टीम ने 200 के आंकड़ा पार किया हो। टीम इंडिया पहले भी ये मुकाम हासिल करने के करीब थी, लेकिन चूक गई थी। शुक्रवार को एक बार फिर अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बैटिंग से बड़े स्कोर की नींव रख दी थी और फिर आखिरी में तिलक वर्मा ने उनके काम को अंजाम देते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
अभिषेक ने 31 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन ने 23 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। तिलक वर्मा ने 34 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए।
यह भी पढ़ें- IND vs SL: एमएस धोनी के चेले के सामने शुभमन गिल हो जाते हैं पस्त, नहीं बना पाते रन और खो देते हैं विकेट, देखें आंकड़े
यह भी पढ़ें- IND v SL Playing 11: गौतम गंभीर ने बदल डाली प्लेइंग-11, इन 2 खिलाड़ियों को किया बाहर
 |