LHC0088 • 2025-11-1 18:12:57 • views 1247
राकेश रौशन ने ली बीजेपी की सदस्यता
राज्य ब्यूरो, पटना। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके राकेश रौशन ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राघोपुर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को हराना एनडीए का संकल्प है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में जायसवाल ने कहा कि राकेश रौशन की मां 2000 में इनकी मां राघोपुर से चुनाव लड़ चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने जदयू से चुनाव लड़ा और 46,900 वोट लाए। इसके बाद 2020 में इन्होंने लोजपा से चुनाव लड़ा एवं 25,000 वोट लाए।
इसके अलावा ये तिरहुत स्नातक क्षेत्र से भी चुनाव लड़ चुके हैं और अच्छा वोट लाए थे। उन्होंने कहा कि उस क्षेत्र में सर्वसमाज में इनकी अच्छी पकड़ है। उन्होंने कहा कि राकेश रौशन के भाजपा में आने से राघोपुर में एनडीए और मजबूत हुआ है और इस चुनाव में इसका परिणाम भी दिखेगा।
उन्होंने दावा किया कि राकेश रौशन के आने से एनडीए की राघोपुर सीट पर बड़ी जीत होगी। विदित हो कि एनडीए के भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार यादव राघोपुर से चुनाव मैदान में हैं। जायसवाल ने कहा कि एनडीए राघोपुर सीट जीत को लेकर संकल्प के साथ चुनाव लड़ रही है। उन्होंने बताया कि राकेश रौशन अभी से ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।
यह भी पढ़ें- Sarairanjan Vidhan Sabha: बिहार के कद्दावर मंत्री को मिल रही जोरदार टक्कर, क्या इस बार रुक जाएगा विजय रथ?
यह भी पढ़ें- \“लालू परिवार ने अपराध का उद्योग खड़ा किया, तेजस्वी भी उसी राह पर\“, पटना में बोले जेपी नड्डा |
|