शाहजहांपुर के बुध पाल के बाएं और बदायूं के अलापुर के देवेंद्र उर्फ हग्गू के दाहिने पैर में गोली लगी
जागरण संवाददाता, हरदोई : पशु तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के क्रम में शनिवार देर रात पुलिस ने पिक अप पर भैंस चोरी करने के बाद भाग रहे बदमाशों को घेरा। इन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी।
सवायजपुर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो दो आरोपित गोली लगने के घायल हो गए और दो अन्य को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सवायजपुर के ग्राम सिल्वरी के उमेश की शनिवार रात भैंस चोरी हो गई। चोर पिकअप में भैंस लाद कर ले जा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने चोरों का पीछा किया। चोरों ने पिकअप गंगा एक्सप्रेस वे तरफ मोड़ दिया।
पुलिस ने सर्विस रोड में घेराबंदी की तो पुलिस से खुद को घिरा देखकर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से हुई फायरिंग में शाहजहांपुर के मिर्जापुर के ग्राम कीला पुर बुध पाल के बाएं और बदायूं के अलापुर के देवेंद्र उर्फ हग्गू के दाहिने पैर में गोली लगी। पुलिस ने इनके साथ ही शाहजहांपुर के मदनापुर के ग्राम दुक्रिकला के रति पाल व ग्राम बरी खास के रितिक को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घायल आरोपितों के पास से चोरी की भैंस, पिकअप, 1.30 लाख रुपये, चार तमंचे और कारतूस को बरामद किया है। दोनों घायल आरोपितों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सीओ हरपालपुर सतेंद्र सिंह ने बताया कि इन चारों के खिलाफ सवायजपुर और हरपालपुर में चार मुकदमे दर्ज हैं। बुध पाल, रति पाल व देवेंद्र के खिलाफ बदायूं आदि जिलों में 11-11 मुकदमें पंजीकृत हैं। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। |
|