search
 Forgot password?
 Register now
search

क्लिप-ऑन डिजाइन वाले ये नए ईयरबड्स हुए लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

LHC0088 2025-11-13 22:21:08 views 723
  

Urban Vibe Clip 2 को लॉन्च कर दिया गया है।  



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Urban Vibe Clip 2 OWS earbuds भारत में लॉन्च किए गए हैं। ये \“क्लिप-ऑन डिजाइन की यूटिलिटी और ओपन-ईयर ईयरबड्स के कम्फर्ट\“ का कॉम्बिनेशन ऑफर करते हैं। ईयरबड्स में AI ENC, Bluetooth v5.3, IPX5 रेटिंग, और दूसरे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं विस्तार से। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Urban Vibe Clip 2 की कीमत और उपलब्धता

URBAN Vibe Clip 2 Open-Ear Wireless Earbuds सीमित समय के लिए इंट्रोडक्ट्री प्राइस 1,999 रुपये में उपलब्ध हैं और ये Urban की वेबसाइट, Amazon, Flipkart और देशभर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं।

Urban Vibe Clip 2 के फीचर्स

Urban Vibe Clip 2 में ओपन-ईयर क्लिप-ऑन डिजाइन दिया गया है, जो ईयर कैनल को कवर किए बिना कान के चारों ओर एंकर होता है। ये एक एयरफ्लो वाला, प्रेशर-फ्री एक्सपीरियंस ऑफर करता है, जिससे यूजर्स म्यूजिक, कॉल्स और पॉडकास्ट का आनंद लेते हुए अपने आसपास से अवेयर रह सकते हैं। ये जॉगिंग, साइक्लिंग, वर्कआउट या आउटडोर काम करते समय आइडियल है।

  

16.2mm डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ, URBAN Vibe Clip 2 दावा करता है कि ये \“क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो, डिटेल्ड हाईज़, बैलेंस्ड मिड्स और डीप बास आउटपुट\“ देता है। इसमें बैकग्राउंड नॉइज को कम करके कॉल क्लैरिटी बढ़ाने के लिए AI एंवारमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (AI-ENC) सपोर्ट है।

Bluetooth 5.3 के साथ ये डिवाइस स्टेबल ट्रांसमिशन और लो लेटेंसी ऑफर करता है। डिवाइस में डुअल डिवाइस पेयरिंग फीचर है जो यूजर्स को एक ही समय में दो डिवाइस से कनेक्ट रहने की सुविधा देता है, जिससे स्मार्टफोन और लैपटॉप के बीच जल्दी स्विच किया जा सके।

URBAN Vibe Clip 2 चार्जिंग केस के साथ कुल 60 घंटे का प्ले टाइम और एक बार चार्ज पर 18 घंटे का कंटीन्यूअस प्लेबैक देता है। इसमें Type-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। इसे थोड़ी देर चार्ज करने पर भी घंटों तक चलाया जा सकता है।

ईयरबड्स IPX5 वाटर-रेजिस्टेंट हैं, जिससे ये स्वेट और स्प्लैश रेजिस्टेंट हैं। हल्का फ्रेम और एर्गोनोमिक क्लिप-ऑन डिजाइन ईयरबड्स को लंबे समय तक भी बिना डिस्कंफर्ट के मजबूती से जगह पर रखता है।

Vibe Clip 2 में Siri और Google Assistant जैसे वॉयस असिस्टेंट्स का सपोर्ट है और इसमें टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिनसे प्लेबैक, वॉल्यूम और कॉल्स को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट: आतंकी कर रहे थे सेशन ऐप का इस्तेमाल,फोन नंबर और ईमेल की नहीं होती जरूरत
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com