गिरफ्तार आरोपित मनाेज राठी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने कपिल सांगवान उर्फ नंदू गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान हरियाणा के जिला झज्जर के मनोज राठी के रूप में हुई है। नजफगढ़ में हत्या समेत आर्म्स एक्ट के दो अन्य मामले में मनोज राठी वांटेड था।
फरवरी 2024 में, वह देश छोड़कर भाग गया था। इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी करवा दिया था, जिसके बाद नौ जनवरी को जब राठी एयरपोर्ट आया तब उसे दबोच लिया गया। पुलिस इससे पूछताछ कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
स्पेशल सेल के उपायुक्त अमित कौशिक के मुताबिक, फरवरी 2024 को दो आरोपितों अंकित मिश्रा और जितेंद्र राजपूत को टीम ने 12 पिस्टल के साथ पकड़ा था। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि वे दिल्ली में मनोज राठी और उसके साथियों को अवैध पिस्टल सप्लाई करने आए थे।
यह भी पढ़ें- प्रमुख मेट्रो लाइनों को मिलेगी निर्बाध बिजली, DMRC ने पूरा किया पार्क स्ट्रीट RSS का पुनर्निर्माण
पुलिस ने मनोज के बारे में जानकारी जुटाई। जांच में पता चला कि वह विदेश भाग गया है। इसके बाद स्पेशल सेल ने आरोपित के खिलाफ गैर जमानती वारंट और एलओसी खुलवाई। गत नौ जनवरी को आरोपित आइजीआइ एयरपोर्ट से एलओसी के जरिए गिरफ्तार किया गया।
वर्ष 2019 में कपिल सांगवान के संपर्क में आया
पूछताछ में पता चला कि मनोज वर्ष 2019 में कपिल सांगवान उर्फ नंदू के संपर्क में आया और उसके गैंग के लिए अपराध करने लगा। 2021 में, उसने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर कपिल सांगवान के कहने पर थाना नजफगढ़ इलाके में एक प्रापर्टी डीलर का मर्डर किया। मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह करीब तीन साल जेल में रहा और बेल पर बाहर आया।
इस मामले में बेल मिलने के बाद, उसने मध्य प्रदेश और यूपी में मौजूद सप्लायर्स से अपने गैंग के लिए गैर-कानूनी हथियार इकट्ठा करना शुरू कर दिया। उसने जितेंद्र राजपूत और अंकित मिश्रा नाम के आरोपितों से डील की, जो दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और दिल्ली में उसे गैर-कानूनी हथियार सप्लाई करने आए थे।
हालांकि, उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और उनके पास से पिस्टल बरामद कर ली गईं। उनके अरेस्ट के बाद, मनोज राठी देश से फरार हो गया और करीब दो वर्ष तक देश से बाहर रहा। इस दौरान, वह विदेश से कपिल सांगवान उर्फ नंदू के गुर्गे के तौर पर काम करता था।
यह भी पढ़ें- मिला नहीं है 300 किलो विस्फोटक, गणतंत्र दिवस पर बांग्लादेशी-खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठनों के हमले का अलर्ट |
|