दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सहित एनसीआर के शहरों में सोमवार को भी प्रदूषण से राहत नहीं मिली। देश के सबसे अधिक प्रदूषित 10 शहरों में सभी एनसीआर के रहे। लगातार दूसरे दिन गाजियाबाद सबसे अधिक प्रदूषित रहा।
नोएडा दूसरा और दिल्ली तीसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। इन तीनों शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक यानी गंभीर श्रेणी में रही। आने वाले दिनों में भी प्रदूषण से बहुत अधिक राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। यहां की हवा गंभीर या बहुत खराब श्रेणी में रहने का पूर्वानुमान है।
शनिवार रात से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में है। सोमवार को यहां का एक्यूआई 410 दर्ज किया गया। वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण शुक्रवार को ग्रेप का तीसरा चरण लागू किया गया था। उसके एक दिन बाद ही शनिवार से ग्रेप का चौथा चरण लागू है। विशेषज्ञों का कहना है कि हवा की गति कम रहने के कारण अभी हवा जहरीली बनी रहेगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के अनुसार सोमवार रात को चालू 39 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 26 में एक्यूआई 400 से अधिक यानी गंभीर श्रेणी में और 12 में 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में एक्यूआई दर्ज हुआ। सिर्फ एनएसआइटी द्वारका में एक्यूआई तीन सौ के नीचे रहा।
सोमवार को देश के सबसे प्रदूषित 10 शहर
शहर AQI
गाजियाबाद
425
नोएडा
412
दिल्ली
410
गुरुग्राम
379
पानीपत
379
धारूहेड़ा
378
ग्रेटर नोएडा
375
बागपत
348
भिवाड़ी
344
नारनोल
337
यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, अलग-अलग इमरजेंसी नंबरों से छुटकारा; अब एक ही नंबर \“112\“ पर होगा हर समाधान |
|