नोएडा में तेज रफ्तार जगुआर ट्रक से टकरा गई। जागरण
जागरण संवाददाता, नोएडा। नोएडा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सेक्टर-48 के रहने वाले आयुष भाटी, नील पंवार, कुमारी फलक और अंश आज सुबह जगुआर एक्सई डीजल 2.0 मॉडल कार से भगेल की ओर से एलिवेटेड रोड होते हुए अगाहपुर की ओर जा रहे थे।
बताया गया कि कार मालिक नील पंवार ही कार चला रहा था। रास्ते में ओवरटेक करने के दौरान तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। कार चालक वाली तरफ का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में तीनों युवक घायल हो गए, जबकि सिर, चेहरे आदि जगह पर चोट लगने से फलक की मौके पर मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- इंजीनियर युवराज की मौत के बाद नोएडा CEO पर एक्शन, बड़ा सवाल- अन्य जिम्मेदारों पर कब होगी कार्रवाई
पुलिस ने फलक को लहूलुहान अवस्था में कार ने बाहर निकाला। अन्य तीनों को नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया। अन्य तीनों युवकों का उपचार चल रहा है। सेक्टर-49 थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। |