आप---- सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष करती रहेगी आप : संजय सिंह
- कहा- सरकार समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को नजरअंदाज कर अपनी पहचान थोप रही
- युवाओं को भ्रम में रखकर बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से भटकाया जा रहा
जागरण संवाददाता, राजातालाब : आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को जक्खिनी से राजातालाब तक पदयात्रा की। करीब 10 किलोमीटर लंबी इस यात्रा के दौरान उन्होंने आम लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं। राजातालाब पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि 18वीं शताब्दी में अहिल्याबाई होलकर द्वारा निर्मित मणिकर्णिका घाट पर विकास नहीं, बल्कि विनाश किया जा रहा है। सरकार समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को नजरअंदाज कर अपनी पहचान थोपने में जुटी है।
उन्होंने कहा कि सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है और सच्ची तस्वीरों को भी झूठा बताकर जनता को गुमराह कर रही है। युवाओं को भ्रम में रखकर बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से भटकाया जा रहा है। सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो हर बेरोजगार युवा को 10 हजार रुपये मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के साथ-साथ दलितों और पिछड़े वर्ग को भी दबाने का काम कर रही है। सरकारी और निजी स्कूलों में संविधान की शिक्षा नहीं दी जा रही, जिससे सामाजिक न्याय की भावना कमजोर हो रही है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, दिलीप पांडेय, सभाजीत सिंह, पवन तिवारी, हंसराज दुबे, सर्वेश मिश्रा, मुकेश सिंह, नीलम यादव, पंकज, विनय पटेल, अंकुश चौधरी, मनीष गुप्ता, कैलाश पटेल, घनश्याम पांडेय, जमालुद्दीन, मुरारी और अनिल सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। |