दिल्ली पुलिस। जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना क्षेत्र में हुई लूट-चाकूबाजी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में सामने आया कि जिस व्यक्ति को अब तक पीड़ित माना जा रहा था, वह नाबालिग के यौन शोषण का आरोपी निकला।
नाबालिग ने इसी शोषण का बदला लेने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की नीयत से चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था।
यह मामला दो जनवरी 2026 की रात का है। न्यू अशोक नगर थाना पुलिस को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल से सूचना मिली कि कोंडली पुल के पास एक व्यक्ति को चाकू मारकर गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। घायल की पहचान ओल्ड कोंडली निवासी 32 वर्षीय जय प्रकाश के रूप में हुई। हालत गंभीर होने पर उसे एलबीएस अस्पताल से एम्स ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, जय प्रकाश के पेट के ऊपरी हिस्से और पीठ के बाईं ओर धारदार हथियार से गंभीर चोटें थीं। थाना न्यू अशोक नगर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वहीं, जांच के दौरान पुलिस को तब संदेह हुआ, जब पीड़ित जय प्रकाश बार-बार पूछताछ के बावजूद घटना स्थल के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा था। वह न तो लुटेरों की पहचान कर पा रहा था और न ही घटना के हालात बता रहा था।
इसके बाद एसीपी कल्याणपुरी की निगरानी में एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें इंस्पेक्टर हारून अहमद, एसआई विनय कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अजीत मलिक, नितिन और बाबी शामिल थे।
150 सीसीटीवी कैमरों से सामने आई पूरी कहानी
पुलिस ने लगभग 150 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कोंडली पुल की फुटेज में जयप्रकाश नाबालिग के साथ साइकिल पर नहर रोड, दल्लूपुरा की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। करीब 23 मिनट बाद जयप्रकाश घायल अवस्था में अकेला साइकिल चलाते हुए कोंडली मोड़ की ओर लौटता नजर आया। नाबालिग लड़का जयप्रकाश की साइकिल के पीछे दौड़ता दिखा और राजरानी अस्पताल के पास एक छोटा बैग फेंककर भाग गया। कुछ देर बाद घायल जय प्रकाश भी उसी अस्पताल के पास पहुंचा।
नाबालिग से पूछताछ में खुला राज
शुरुआती पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि जय प्रकाश उसका ट्यूटर था और नाले रोड, दल्लूपुरा के सुनसान हिस्से में किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूटपाट कर चाकू मार दिया। हालांकि, उसके बयानों में कोंडली निवासी देवराज उर्फ जग्गू का जिक्र आया जिससे पुलिस से उसे गिरफ्तार कर लिया।
जग्गू ने कबूल किया कि उसने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर पूरी साजिश रची और घटना को अंजाम दिया। जय प्रकाश नाबालिग का यौन शोषण करता था, जिससे उसके मन में गहरा आक्रोश था। इसी बदले की भावना में नाले रोड के सुनसान हिस्से में जय प्रकाश पर चाकू से हमला किया गया। वारदात को लूट का रूप देने के लिए उसका मोबाइल फोन और 200-300 रुपये नकद ले लिए गए।
पीड़ित पर भी पोक्सो एक्ट में केस
जांच के दौरान नाबालिग ने भी साजिश में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने जय प्रकाश के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत अलग एफआईआर दर्ज की।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: हत्या करके शव को पार्क में फेंका, सीसीटीवी में शव को खींचकर ले जाता दिखा संदिग्ध शख्स
पुलिस ने आरोपी देवराज उर्फ जग्गू के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी 10वीं पास और बेरोजगार है। नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
डीसीपी पूर्वी जिला अभिषेक धानिया ने बताया कि तथ्यों के आधार पर सभी संबंधित कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आगे की जांच जारी है। |
|