फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्योर कासिमाबाद में प्रभात फेरी निकाले जाने के दौरान पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं को पीटे जाने के मामले में जांच कर रहे एसपी सिटी ने जांच पूरी कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। इसके बाद मंगलवार देर रात एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने इस्लामनगर इंस्पेक्टर, अपराध निरीक्षक, दारोगा और बीट आरक्षी को लाइन हाजिर कर दिया।
शुक्रवार 16 जनवरी की सुबह इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव ब्योर कासिमाबाद में प्रभात फेरी निकालने के दौरान बड़ा बवाल हो गया था। पुलिस ने श्रद्धालुओं को रोकने का प्रयास किया था लेकिन श्रद्धालु हाथ जोड़कर प्रभात फेरी निकालने की बात कह रहे थे। इधर पुलिस वाले भी हाथ जोड़कर उन्हें रोक रहे थे लेकिन इसी दौरान कुछ पुलिस कर्मियों ने श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज कर दिया गया था, जिसमें महिला पुरुष समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए थे।
एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी को जांच सौंपी थी। दूसरे दिन ही एसपी सिटी गांव पहुंचे थे और उन्होंने गांव के ग्रामीणों के बयान दर्ज किए थे। गांव वालों ने बताया था कि उनके गांव में कई सालों से प्रभात फेरी निकाली जा रही है। पहली बार रोका गया। उनके ऊपर लाठी चार्ज भी किया गया। एसपी सिटी ने ग्रामीणों, थाना पुलिस व इंस्पेक्टर के भी बयान दर्ज किए।
मंगलवार शाम जांच पूरी कर उन्होंने रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी। जिसमें बवाल के लिए उन्होंने इंस्पेक्टर नरेश कुमार, अपराध निरीक्षक देवेंद्र यादव, हलका इंचार्ज अवधेश मिश्रा और बीट सिपाही युग शर्मा की लापरवाही मानी। इस पर एसएसपी ने चारों को लाइन हाजिर कर दिया। इसके अलावा एसएसपी ने एक निरीक्षक, चार उपनिरीक्षक के अलवा 37 कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र भी बदले हैं।
उसी रूट से निकाली गई थी प्रभात फेरी
इस मामले में पुलिस की लापरवाही इससे और उजागर हो गई कि पुलिस ने जिस रूट पर प्रभात फेरी रोकी थी और श्रद्धालुओं पर लाठी-चार्ज किया था। बाद में उसी रूट से प्रभात फेरी भी निकाली गई। और तो और बाद में खुद पुलिस ने ही गांव पहुंचकर प्रभात फेरी निकलवाई।
इस्लामनगर के गांव ब्योर कासिमाबाद में प्रभात फेरी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। इसमें इंस्पेक्टर, अपराध निरीक्ष, हलका इंचार्ज और बीट सिपाही की लापरवाही रही। इससे चारों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
- डा. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी
यह भी पढ़ें- UP वालों की लॉटरी! गंगा एक्सप्रेस-वे और बरेली-बदायूं हाईवे का हुआ \“महा-मिलन\“, बदल जाएगा सफर
यह भी पढ़ें- मेरठ से प्रयागराज का सफर होगा अब और भी आसान: गंगा एक्सप्रेस-वे पर ट्रायल की तारीख आई करीब! |