search
 Forgot password?
 Register now
search

Oppo Find X9 और Find X9 Pro भारत में जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे ये ऑफर्स

LHC0088 2025-10-29 08:24:27 views 904
  

Oppo Find X9 और Find X9 Pro भारत में जल्द लॉन्च होंगे।



टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Oppo Find X9 सीरीज कुछ घंटों में ग्लोबली लॉन्च होने जा रही है, साथ ही ColorOS 16 का डेब्यू भी होगा। Oppo Find X9 Pro और Find X9 स्मार्टफोन्स को इस महीने की शुरुआत में चीन में पेश किया गया था, जिनमें फ्लैगशिप MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट मौजूद है। ग्लोबल लॉन्च के साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि Find X9 सीरीज भारत में भी जल्द आने वाली है। एक नया माइक्रोसाइट लॉन्च से पहले ही और डिटेल दिखा रहा है। Oppo भारत में Oppo Enco Buds 3 Pro+ और Find X9 सीरीज के लिए Hasselblad टेलीकनवर्टर किट भी लॉन्च करेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Oppo Find X9 सीरीज एक्सचेंज ऑफर्स और संभावित बेनिफिट्स

Oppo की वेबसाइट पर मौजूद माइक्रोसाइट ये पुष्टि करती है कि Oppo Find X9 और Find X9 Pro जल्द ही भारत में उपलब्ध होंगे। ग्राहक Hasselblad टेलीकनवर्टर किट भी खरीद सकेंगे, जो पहले से ही चीन में मौजूद है। इस किट में एक टेली-कन्वर्टर लेंस, मैग्नेटिक कैमरा हैंडल, मैग्नेटिक प्रोटेक्टिव केस और प्रीमियम शोल्डर स्ट्रैप शामिल हैं।

बेस Find X9 दो कलर टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक में आएगा, जबकि Find X9 Pro सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल शेड्स में मिलेगा। कंपनी ने भारत के लिए लॉन्च डेट अभी तक नहीं बताई है।

  

Find X9 लाइनअप के साथ, Oppo भारत में Oppo Enco Buds 3 Pro+ TWS ईयरफोन्स भी लॉन्च करेगा, जो संभवतः ब्लैक और ब्लू कलर में आएंगे।

Oppo ने भारतीय ग्राहकों के लिए Find X9 सीरीज़ पर खास लॉन्च ऑफर्स भी पेश किए हैं। आधिकारिक Oppo Store के जरिए 99 रुपये वाले \“प्रीविलेज पैक\“ के तहत बायर्स को Find X9 Premium Gift Box, एक मुफ्त Oppo SuperVOOC 80W चार्जर (कूपन के जरिए रिडीमेबल), 1,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और दो साल का फ्री बैटरी प्रोटेक्शन प्लान मिलेगा। जो ग्राहक प्रीविलेज पैक नहीं खरीदेंगे, उन्हें फिर भी प्रीमियम गिफ्ट बॉक्स मिलेगा।

कंपनी ने नए Oppo Find X9 सीरीज़ के लिए एक्सचेंज प्रोग्राम भी शुरू किया है। Oppo India की वेबसाइट पर मौजूद एक टूल की मदद से यूजर्स अपने पुराने स्मार्टफोन की अनुमानित वैल्यू जानकर नई खरीदारी में उसका उपयोग कर सकते हैं। ब्रांड, मॉडल और स्टोरेज वेरिएंट सेलेक्ट करने के बाद ग्राहक तुरंत एक्सचेंज वैल्यू देख सकते हैं। ये टूल Oppo, Vivo, Realme, Xiaomi और Samsung जैसे कई ब्रांड्स को सपोर्ट करता है। Oppo के मुताबिक, यूजर्स Find N3 Flip 5G के बदले में 18,130 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू पा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कैसे चीन की सेना DeepSeek को बना रही अपना हथियार, टारगेट की पहचान और खुद हमला करेगा AI
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156138

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com