शालीमार बाग इलाके में सोमवार रात खड़ी हुई एक टूरिस्ट बस में आग लग गई।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग इलाके में सोमवार रात खड़ी हुई एक टूरिस्ट बस में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग लगने के दौरान बस में चालक और हेल्पर बस में सवार थे, जो बस में आग लगते ही नीचे उतरकर सुरक्षित जगह पर चले गए। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
दमकल विभाग के मुताबिक सोमवार रात 9:40 बजे पुलिस को शालीमार बाग इलाके में एक टूरिस्ट बस में आग लगने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही दमकल केंद्र से चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल अधिकारियों ने पाया कि बस में आग लगी हुई थी। पूछताछ में पता चला कि घटना के समय बस में सिर्फ चालक और हेल्पर मौजूद था, जो बस में आग लगने के बाद सुरक्षित बाहर निकल गया।
दमकल कर्मियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया। शुरुआती जांच में पता चला कि आग शार्ट सर्किट से लगी है। पुुलिस ने जली हुई बस को अपने कब्जे में ले लिया है और आग लगने कारणों के लिए तकनीकी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में बिछेगा फ्लाईओवर का जाल, तीन परियोजनाओं पर जल्द काम आगे बढ़ाने के सरकार ने दिए निर्देश |