ईरानी संसद ने चेताया- खामेनेई को कुछ हुआ तो जिहाद छेड़ देंगे (फोटो- रॉयटर)
रॉयटर, दुबई। ईरान की संसद ने देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कुछ भी होने पर जिहाद छेड़ने की चेतावनी दी है। संसद ने मंगलवार का यह चेतावनी दी कि अगर देश के सर्वोच्च नेता पर किसी भी तरह का हमला किया गया तो उसका परिणाम जिहाद के रूप में सामने आएगा।
यह धमकी ऐसे समय दी गई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई को लेकर कई बार चेतावनी दी थी। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
ईरानी छात्रों की समाचार एजेंसी ने मंगलवार को ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के हवाले से बताया कि सर्वोच्च नेता पर कोई भी हमला इस्लामी दुनिया के साथ युद्ध की घोषणा के समान होगा और जिहाद की घोषणा कर दी जाएगी।
एपी के अनुसार, ईरान में महंगाई और आर्थिक बदहाली के खिलाफ प्रदर्शन अब भी जारी हैं। सरकार विरोधी इन प्रदर्शनों में अब तक पांच हजार से लोगों की जान गई है। देश में 28 दिसंबर से भड़के विरोध प्रदर्शनों से सख्ती से निपटा जा रहा है।
जबकि अमेरिका आधारित मानवाधिकार एजेंसी ह्मूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनों पर कार्रवाई के दौरान 26 हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह एजेंसी पहले भी ईरान में हुई अशांति के बारे में सटीक जानकारी मुहैया करा चुकी है। हालांकि ईरानी अधिकारियों ने प्रदर्शनों के दौरान हुई मौतों का अब तक कोई स्पष्ट आंकड़ा जारी नहीं किया है।
रॉयटर के अनुसार, ईरान में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) मानवाधिकार परिषद की शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई गई है।
ईरान के लिए दावोस निमंत्रण वापसएपी के अनुसार, ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची को स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक फोरम को संबोधित करना था, लेकिन देश में जारी प्रदर्शनों में लोगों की हत्याओं को लेकर निमंत्रण वापस ले लिया गया है।
विश्व आर्थिक फोरम ने कहा, \“उन्हें आमंत्रित किया गया था, लेकिन बीते कुछ सप्ताह में ईरान में नागरिकों की दुखद मौतों को देखते हुए दावोस में ईरानी सरकार का प्रतिनिधित्व उचित नहीं है।\“ जबकि अरागची ने फैसले की ¨नदा की और कहा, \“इजरायल और अमेरिका के झूठे और राजनीतिक दबाव के कारण दावोस में मेरी उपस्थिति रद कर दी गई।\“ |
|