आधुनिक सुविधाओं और किफायती किराए के कारण यात्रियों की पसंद बन रही है अमृत भारत।
जासं, धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंगलवार से आनंद विहार टर्मिनल से इस ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू होते ही सीटें तेजी से भर गईं। हावड़ा से आनंद विहार के बीच चलने वाली यह साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस 22 जनवरी को हावड़ा से तथा 24 जनवरी को आनंद विहार से रवाना होगी।
रेलवे के अनुसार, 22 जनवरी को हावड़ा से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 25 जनवरी की तड़के लगभग सवा चार बजे धनबाद पहुंचेगी। धनबाद से आनंद विहार की ओर जाने वाली यात्रा के लिए सभी सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं। स्थिति यह है कि वेटिंग टिकट भी उपलब्ध नहीं है और बुकिंग के दौरान ‘रिग्रेट’ स्टेटस दिख रहा है। इससे साफ है कि यात्रियों में इस ट्रेन को लेकर काफी उत्साह है।
वहीं, 24 जनवरी को आनंद विहार से हावड़ा के लिए चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की टिकटों की स्थिति भी लगभग यही है। इस दिशा में भी सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं और अब वेटिंग लिस्ट चल रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, आगे की तिथियों के लिए भी टिकटों की मांग लगातार बढ़ रही है।
गौरतलब है कि इस अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जनवरी को किया था। उद्घाटन के बाद अब 22 जनवरी से यह ट्रेन नियमित रूप से संचालित होने जा रही है। धनबाद समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को इससे काफी सुविधा मिलने की उम्मीद है, खासकर उन यात्रियों को जो दिल्ली और कोलकाता के बीच यात्रा करते हैं।
अमृत भारत एक्सप्रेस को आधुनिक सुविधाओं और किफायती किराये के साथ शुरू किया गया है। बेहतर कोच, साफ-सफाई और तेज रफ्तार के कारण यह ट्रेन यात्रियों की पहली पसंद बनती जा रही है। शुरुआती बुकिंग ट्रेंड से ही यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में भी इस ट्रेन की लोकप्रियता बनी रहेगी। |
|