इंदौर-बैतूल हाईवे पर ट्राला पलटा।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। देवास जिले में इंदौर–बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कलवार घाट पर मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घाट पर अनियंत्रित होकर लोहे की भारी प्लेटों से लदा एक ट्राला पलट गया, जिसमें चार युवक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद राहगीरों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में कन्नौद के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया। यहां इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य का उपचार जारी है। सभी घायल हरदा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और आपस में सगे भाई हैं।
हरदा निवासी हैं घायल
कन्नौद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घायलों के नाम गोविंद, सुनील और अनिल निवासी जिला हरदा हैं। वे इंदौर की ओर से आ रहे ट्राले में सवार थे। वहीं ट्राले के चालक की भी मौत होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि हादसे के समय ट्राले में कुल कितने लोग सवार थे और क्या कोई व्यक्ति घटनास्थल से चला गया।
यह भी पढ़ें- बैतूल में दर्दनाक हादसा... तेज रफ्तार जीप ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, 7 साल की बच्ची की मौत, 11 बच्चे घायल
सूचना मिलते ही कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्राले के पलटने से लोहे की बड़ी प्लेटों के नीचे चारों युवक फंस गए थे। पुलिस और आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया।
हादसे के चलते कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन भी प्रभावित रहा। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। |
|