LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 144
सड़क हादसे में महिला की मौत।
सुभाष डागर, फरीदाबाद। मोहना रोड पर पीछे से आ रही तेज गति से कार की टक्कर लगने से एक महिला की मौत हो गई। छांयसा के रहने वाले देवेंद्र ने बताया की उसकी पत्नी सुषमा व उसकी मां कौशल मंगलवार को खेतों पर जा रही थी।
तभी मोहना गांव की तरफ से पीछे से एक कार तेज गति से आई और सुषमा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुषमा काफी ऊंची उछल कर नीचे सड़क पर गिर गई। जिससे वह बेहोश हाे गई। चालक ने कुछ दूर जाकर कार रोकी और वह उसे देखने के लिए आया।
तब तक वह और उसका बेटा भी मौके पर पहुंच गए। उस कार से वह और उसकी मां कौशल सुषमा को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कालेज लेकर गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान चालक कार को लेकर मेडिकल कालेज से फरार हो गया।
इस घटना के बारे में थाना छांयसा पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने देवेंद्र की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज कर लिया। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।
यह भी पढ़ें- फरीदाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर घर पर चलाई छह राउंड गोली, तीन के खिलाफ मामला दर्ज |
|