सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर इंजीनियर की पत्नी से अहमदाबाद के युवक ने फोटो खींच लिए। उन फोटो को एआई की मदद से आपत्तिजनक बनाकर महिला के पति के पास भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है।
रामचंद्र मिशन थाने में, अहमदाबाद के युवक के विरुद्ध पंजीकृत कराई प्राथमिकी
रामचंद्र मिशन क्षेत्र स्थित एक परियोजना के इंजीनियर की पत्नी ने बताया कि मार्च 2025 में इंस्टाग्राम पर गुजरात के अहमदाबाद निवासी भाविन परमार से बातचीत शुरू हुई, जो बाद में वीडियो कॉल शुरू हो गईं। युवक ने वीडियो कॉल के दौरान फोटो खींच लिए। जिन्हें एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से एडिट कर आपत्तिजनक बना दिया। इन फोटो के आधार पर महिला और उसके पति को ब्लैकमेल करने लगा।
एआई की मदद से तैयार किए आपत्तिजनक फोटो
महिला व उनके पति ने मोबाइल नंबर और सभी इंटरनेट मीडिया खाते बंद कर दिए, जिससे कुछ समय तक मामला शांत रहा। 14 जनवरी को आरोपित ने महिला के एक रिश्तेदार के मोबाइल पर वही आपत्तिजनक फोटो भेजकर धमकी दी कि यदि महिला से बात नहीं कराई गई तो वह फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है। |