पूर्णिया में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जागरण संवाददाता, पूर्णिया। चंपानगर थाना पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक का बाजार मूल्य लगभग पांच लाख रुपये बताया गया है। गिरफ्तार तस्करों में सरसी थाना क्षेत्र के मसूरिया वार्ड 15 का दीपक कुमार मेहता, इसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया रहमतपुर वार्ड नौ का मु. नाजीर, चंपा नगर थाना क्षेत्र के चंपा नगर वार्ड 12 का छोटू मंडल एवं अमौर थाना क्षेत्र के बड़ा ईदगाह वार्ड 11 का तबरेज शामिल है। पुलिस ने तस्करों की एक बाइक व तीन मोबाइल बरामद किया है।
स्मैक बरामदगी व तस्करों की गिफ्तारी के संबंध में एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सूचना मिली कि दीपक कुमार मेहता स्मैक की बड़ी खेप अपने अन्य सहयोगी के माध्यम से पश्चिम बंगाल से मंगाता है और उसे बेचवाता भी है।
इस सूचना के आधार पर स्मैक की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा मंगलवार को कुल 250 ग्राम स्मैक के साथ दीपक कुमार मेहता, तबरेज, छोटू मंडल एवं मु. नाजीर को गिरफ्तार किया गया।
यात्री बस व ट्रेन से लाता था स्मैक
एसपी ने बताया कि पुलिस की बढ़ी सख्ती के बीच इन तस्करों द्वारा पश्चिम बंगाल से स्मैक लाने के लिए यात्री बसों व ट्रेनों का सहारा लिया जाता था। भीड़-भाड़ के बीच वे स्मैक को छुपाने व पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाता था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में मु. नाजीर का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पूर्व से भी एनडीपीएस एक्ट के तहत सरसी थाना में दो मामले दर्ज हैं।
एसपी ने यह भी बताया कि इसके पूर्व भी चंपानगर पुलिस द्वारा स्मैक के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। उन तस्करों की निशानदेही पर ही इन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। |
|