LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 336
प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बुधवार दोपहर वायुसेना का एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट तकनीकी खराबी के बाद शहर के बीचों-बीच स्थित एक तालाब में गिरकर क्रैश हो गया। केपी कॉलेज के ठीक पीछे हुए इस हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। चश्मदीदों के अनुसार, एयरक्राफ्ट हवा में डगमगाते हुए सीधे तालाब के दलदल में जा गिरा, जिसके बाद स्थानीय निवासी अपनी जान जोखिम में डालकर बचाव के लिए पानी में कूद पड़े।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विमान गिरते ही उन्होंने रॉकेट जैसी तेज आवाज सुनी और जब वे तालाब की ओर भागे, तो पायलट बचाने के लिए चिल्ला रहे थे। स्थानीय युवाओं ने साहस दिखाते हुए पैराशूट के सहारे बाहर निकलने की कोशिश कर रहे दो ट्रेनी पायलटों समेत तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
फिलहाल दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। विमान के गिरने की वजह अभी साफ नहीं है और सेना की ओर से जांच के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल सकेगा।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/losing-fat-proved-costly-college-student-ate-borax-after-watching-a-video-on-social-media-killing-herself-article-2346095.html]फैट कम करना पड़ा भारी, कॉलेज की छात्रा ने सोशल मीडिया पर वीडियो देख खाया ‘बोरेक्स’, गई जान अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 2:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/the-government-may-allocate-12511-crore-for-the-special-purpose-vehicle-to-be-created-for-the-indigenous-transport-aircraft-project-article-2346161.html]देश में बनेंगे स्वदेशी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, इसके लिए बनाई जाने वाली SPV के लिए 12511 करोड़ रुपये का हो सकता है आवंटन अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 2:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/sunjay-kapur-s-mother-rani-kapur-accuses-daughter-in-law-priya-of-trust-fraud-said-manipulated-my-son-article-2346094.html]Sunjay Kapur: संजय कपूर की मां ने बहू प्रिया पर लगाए गंभीर आरोप, फैमिली ट्रस्ट की वैधता पर ही उठा दिए सवाल; दिल्ली हाई कोर्ट दायर की याचिका अपडेटेड Jan 21, 2026 पर 1:51 PM
कुछ पुराने विमान हादसे
भारतीय वायुसेना (IAF) के विमानों के क्रैश होने की घटनाएं पिछले कुछ समय में चिंता का विषय रही हैं। प्रयागराज में आज हुए हादसे से पहले, साल 2025 और उससे पहले भी कई महत्वपूर्ण दुर्घटनाएं हुई हैं।
10 जनवरी 2026: राउरकेला के पास एक छोटा नागरिक विमान (Cessna 208) क्रैश हुआ था, जिसमें 1 की मौत और 5 लोग घायल हुए थे।
21 नवंबर 2025: दुबई एयरशो के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान HAL Tejas क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की जान चली गई थी, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था।
14 नवंबर 2025: चेन्नई के तांबरम के पास IAF का एक Pilatus PC-7 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। हालांकि, इसमें पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया था।
10 जुलाई 2025: राजस्थान के चुरू जिले में एक Jaguar लड़ाकू विमान क्रैश हुआ। इस दुखद हादसे में स्क्वाड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु और फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषि राज सिंह शहीद हो गए थे।
3 अप्रैल 2025: गुजरात के जामनगर के पास एक और Jaguar विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।
देश में बनेंगे स्वदेशी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, इसके लिए बनाई जाने वाली SPV के लिए 12511 करोड़ रुपये का हो सकता है आवंटन |
|