search
 Forgot password?
 Register now
search

कौन हैं Zomato के नए CEO अलबिंदर ढींडसा, 10000 करोड़ के मालिक; दीपिंदर गोयल को बेची थी अपनी कंपनी

LHC0088 3 hour(s) ago views 757
  

कौन हैं Zomato के नए CEO अलबिंदर ढींडसा, 10000 करोड़ के मालिक; दीपिंदर गोयल को बेची थी अपनी कंपनी



नई दिल्ली। Zomato की पैरेंट कंपनी इटरनल के ग्रुप सीईओ दीपिंदर गोयल (Eternal CEO Deepinder Goyal step down) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह ब्लिंकिट के CEO अलबिंदर सिंह ढींडसा कंपनी के नए CEO होंगे। कंपनी की ओर से बुधवार को कहा गया कि फाउंडर दीपिंदर गोयल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से हटकर वाइस चेयरमैन का पद संभालेंगे।

अब कंपनी की कमान अलबिंदर ढींडसा के हाथ में होगी। वह Eternal ग्रुप के नए सीईओ की भूमिका में जनर आएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर जोमैटो के नए सीईओ अलबिंदर ढींडसा (Zomato New CEO Albinder Singh Dhindsa) कौन हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है?
कौन हैं Zomato के नए CEO Albinder Singh Dhindsa?

Albinder Singh Dhindsa पंजाब के पटियाला के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से बैचलर डिग्री पूरी की। इसके बाद उन्होंने URS कॉर्पोरेशन में 2 साल तक ट्रांसपोर्टेशन एनालिस्ट के तौर पर काम किया और बाद में 2007 में कैम्ब्रिज सिस्टमैटिक में सीनियर एसोसिएट के तौर पर 3 साल से अधिक समय तक काम किया।

मई 2010 में, अलबिंदर ढींडसा यूनाइटेड स्टेट्स की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने गए। MBA करते समय, उन्होंने UBS इन्वेस्टमेंट बैंक में भी एसोसिएट के तौर पर काम किया।
2013 में शुरू किया ब्लिंंकिट

अमेरिका से लौटने के बाद कुछ साल तक अलबिंदर ढींडसा ने जोमैटो में इंटरनेशनल ऑपरेशंस के नए हेड के तौर पर किया। इस दौरान वह अपने नए आइडिया पर काम कर रहे थे। फिर आया साल 2013 जब उन्होंने सौरभ कुमार के साथ मिलकर ग्रोफर्स की शुरुआत की। ग्रोफर्स को ही आज Blinkit के तौर पर जाना जाता है। पहले ब्लिंकिट का नाम ग्रोफर्स ही था। 2021 में इसका नाम बदला था।
Zomato ने अलबिंदर ढींडसा की Blinkit को खरीदा

अगस्त 2022 में फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकिट (पहले ग्रोफर्स) और उसके वेयरहाउसिंग और उससे जुड़ी सर्विस बिजनेस का अधिग्रहण किया था। यानी अलबिंदर ढींडसा ने Zomato को अपनी कंपनी बेच दी थी।

इस खरीदारी को लेकर Zomato ने अगस्त 2022 में एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था, “कंपनी ने BCPL के शेयरहोल्डर्स से उसकी 100% शेयरहोल्डिंग का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। इसके साथ ही, BCPL तुरंत यानी 10 अगस्त, 2022 से कंपनी की पूरी तरह से सब्सिडियरी कंपनी बन गई है।“

Zomato ने लगभग ₹4,447 करोड़ (लगभग $568-$570 मिलियन) में ब्लिंकिट को खरीदा था। यह 2021 के बीच में $100 मिलियन के शुरुआती इन्वेस्टमेंट के बाद क्विक कॉमर्स मार्केट में एंट्री करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक कदम था।
कितनी है Zomato ग्रुप के नए सीईओ अलबिंदर ढींडसा की नेटवर्थ?

अलबिंदर ढींडसा की अनुमानित नेट वर्थ लगभग 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर ( Albinder Singh Dhindsa Net Worth) है। भारतीय रुपये में यह लगभग 10 हजार करोड़ रुपये है। वहीं, अगर बात करें दीपिंदर गोयल की तो उनकी नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर (भारतीय रुपये में लगभग 15 हजार करोड़) है।

यह भी पढ़ें- 15 साल की छुट्टी, कंपनी बोली- बैठे रहो 65 साल तक सैलरी देंगे, शख्स बोला- पैसे क्यों नहीं बढ़ाए, कोर्ट में मिलो
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
153761

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com