दायर चुनाव याचिका को न्यायालय ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है! फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, हसनपुर (समस्तीपुर)। Hasanpur Assembly Election: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक के निर्वाचन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। पराजित राजद प्रत्याशी माला पुष्पम ने विधानसभा चुनाव परिणाम को पटना उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।
दायर चुनाव याचिका को न्यायालय ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है और निर्वाचित विधायक राजकुमार राय सहित अन्य को नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। चुनाव याचिका संख्या ईपी–32/25 में याचिकाकर्ता की ओर से वरीय अधिवक्ता सूर्यनारायण यादव ने अदालत को बताया कि चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताएं और गड़बड़ियां हुईं।
याचिका में जदयू उम्मीदवार पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने नामांकन के समय आर्म्स एक्ट से जुड़े तथ्यों समेत कई अहम जानकारियां छिपाईं।बताया गया कि 6 नवंबर 2025 को मतदान हुआ था, जबकि 14 नवंबर 2025 को परिणाम घोषित किए गए।
इसमें जदयू प्रत्याशी राजकुमार राय को 90,961 मत प्राप्त हुए, वहीं राजद प्रत्याशी माला पुष्पम को 83,047 मत मिले। इस प्रकार मात्र 7,914 मतों के अंतर से उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा।
राजद प्रत्याशी की ओर से आरोप लगाया गया है कि मतदान के दौरान उनके समर्थकों को कई बूथों पर मत डालने से रोका गया। साथ ही वैध मतों की गिनती नहीं किए जाने और कुछ मतदान केंद्रों के मतों को अलग कर गिनने का भी आरोप लगाया गया है, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुआ।
न्यायालय ने सभी पक्षकारों को नोटिस प्राप्त होने के बाद अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित करने का निर्देश दिया है। मामले को लेकर जिले की राजनीतिक हलचल एक बार फिर तेज हो गई है। |