साथ में मैच देखते नजर आए थे चहल-महवश।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। स्टार भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। युजवेंद्र चहल और आरजे महवश के बीच तकरार की खबरें सामने आ रही हैं। इतना ही नहीं खबर है कि दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया है।
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि युजवेंद्र चहल और आरजे महवश इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को फॉलो करते थे। हालांकि, अब दोनों का कोई कनेक्शन नहीं है। चहल और महवश ने अब तक इस बारे में अब तक कुछ भी ऑफिशियली नहीं कहा है।
मैच देखते हुए नजर आए थे
पिछले साथ चहल और धनश्री का तलाक हो गया था। इसके बाद एक मैच के दौरान चहल और महवश साथ में नजर आए थे। ऐसे में उनके रिश्ते की अटकलें तेज हो गई थीं। मैच ही नहीं दोनों कई जगह साथ में स्पॉट किए गए। हालांकि, उन्होंने एक-दूसरे को सिर्फ अपना दोस्त बताया। इसके अलावा उन्होंने एक दूसरे को अपना सपोर्ट सिस्टम भी कहा था।
दोनों ने रखी थी अपनी-अपनी बात
धनश्री ने एक शो में चहल से तलाक पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि भले ही मैंने उन्हें बदलते देखा, फिर भी मैंने उन पर भरोसा जताया। मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है कि मैं लोगों को ज्यादा मौके दे देती हूं। एक समय के बाद मैं थक गई। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और 00 प्रतिशत दिया। मैं हमेशा उनकी फिक्र करती रहूंगी।
धनश्री के बयान के बाद पलटवार करते हुए चहल ने कहा था, “मैं एक प्लेयर हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर कोई 2 महीने में ही धोखा करता तो क्या इतना लंबा रिश्ता चलता? मेरे लिए यह अध्याय अब खत्म हो गया है। मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका हूं।“
चहल के करियर पर एक नजर
युजवेंद्र चहल लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक खेले 72 वनडे की 69 पारियों में 27.13 की औसत और 5.26 की इकोनॉमी से 121 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने आखिरी एकदिवसीय मैच 24 जनवरी, 2023 को खेला था। 80 टी20 इंटरनेशनल की 79 पारियों में उनके नाम 96 सफलताएं हैं। वह अगस्त 2023 से इस प्रारूप में नहीं खेले हैं।
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इन 8 सितारों का टूटा हंसता-खेलता परिवार, सात जन्म नहीं निभा पाए शादी के 7 वचन
यह भी पढ़ें- \“मां कसम खाओ नहीं पलटोगे,\“ एलिमनी पर दिल्ली HC का फैसला, युजवेंद्र चहल की पोस्ट ने मचा दी हलचल |
|