हमले में क्षतिग्रस्त भाजपा नेता की कार। (जागरण)
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। हैदरनगर थाना अंतर्गत ग्राम बिंदुबिगहा निवासी भाजपा जिला मंत्री सोमेश कुमार सिंह व उनके 17 वर्षीय पुत्र आयुष सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट व हत्या करने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित सोमेश कुमार सिंह ने बताया कि वे बुधवार की सुबह करीब 10 बजे वह हैदरनगर स्टेशन के पास स्थित अपनी जमीन पर चारदीवारी का निर्माण कार्य करवा रहे थे।
इस दौरान उनका पुत्र आयुष सिंह भी उनके साथ मौजूद था। इसी बीच ग्राम बिंदुबिगहा, थाना हैदरनगर के निवासी चंदन सिंह, हरि सिंह, छोटू सिंह, सूली सिंह व गांव के ही अन्य लगभग पांच अज्ञात लोग मौके पर पहुंच कर मारपीट शुरू कर दिया।
बताया कि आरोपितों ने पिस्टल के बट से सोमेश कुमार सिंह के चेहरे पर आंख के नीचे वार किया, जिससे उनके चेहरे से खून बहने लगा और सिर में गंभीर चोट आई।
आरोपितों ने मौके पर खड़ी कार के शीशे तोड़कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित पक्ष ने बताया कि इस पूरी घटना का फोटो एवं वीडियो साक्ष्य उनके पास मौजूद है, जिसे जांच के दौरान देखा जा सकता है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पलामू एसपी से से दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, थाना प्रभारी अफजल अंसारी ने कहा कि जमीनी विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी। |
|