LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 827
पुरानी दिल्ली स्टेशन से 1.5 करोड़ के जेवरात से भरा बैग चोरी। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी के रेलवे स्टेशनों पर चोरों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चोरी का सामने आया है। बिहार जाने वाली एक ट्रेन के डिब्बे से चाेर एक ज्वेलर के कर्मचारी का 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के आभूषण से भरा बैग चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने इस मामले में ई एफआइआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक बिहार के बेतिया से एक ज्वेलर का कर्मचारी सोने के आभूषण खरीदने बीते सोमवार को चांदनी चौक स्थित कूचा महाजनी में एक ज्वेलर के यहां आए थे। वहां से डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के जेवरात एक बैग में रखकर कर्मचारी दोपहर के समय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आए थे। वहां से उसे बिहार जाने एक ट्रेन से बिहार जाना था।
पानी लेने उतरा, आकर देखा तो बैग गायब
ट्रेन के डिब्बे में कुछ देर बैठने के बाद वह पानी की बाेतल लेने प्लेटफार्म पर आ गया। बैग को उसने अपनी सीट पर छोड़ दिया। पानी की बाेतल लेकर जब वह अपनी सीट के पास आया तब आभूषण से भरा बैग गायब देखकर उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें- Traffic Advisory: फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर 23 जनवरी को यातायात रहेगा बाधित, दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
उसने पहले तो डिब्बे में बैठे अन्य यात्रियों से पूछताछ की लेकिन किसी से कोई जानकारी नहीं मिलने पर प्लेटफार्म पर मौजूद रेलवे पुलिस के जवानों से शिकायत की।
कोई अता पता नहीं चलने पर उसने पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के थाने में जाकर शिकायत की जहां उन्हें खुद ही ई एफआइआर दर्ज करने की सलाह दी गई। उसके बाद परेशान होकर उसने खुद ई एफआइआर दर्ज की।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ संदिग्ध
जांच से पता चला है कि कूचा महाजनी में किसी ने उसका पीछा किया था। जिसकी तस्वीर वहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद मिली है। स्टेशन पर भी पीड़ित के पीछे खड़े उस व्यक्ति की तस्वीर एक कैमरे में कैद मिली है। जिसके आधार पर पुलिस संदिग्ध की पहचान करने में जुटी हुई है। सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार को इस केस का जांच अधिकारी बनाया गया है।
रेलवे यूनिट में दो माह से किसी डीसीपी की तैनाती है। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का जम्मू कश्मीर तबादला हो जाने से इस यूनिट में किसी अन्य डीसीपी की तैनाती नहीं की जा सकी है।
मेट्रो रेल के डीसीपी कुशल पाल सिंह को ही रेलवे यूनिट का काम देखने की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुशल पाल सिंह से चोरी के मामले में बात करने पर उन्होंने कहा कि पुलिस अभी जांच कर रही है। चोरों के पकड़े जाने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस से पहले हाई अलर्ट: दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के 6 आतंकियों के पोस्टर जारी किए; सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद |
|