उजैद का फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, मेरठ। आतंकी हैंडलर से जुड़े संदिग्ध आतंकी साजिद से मोहम्मद उजैद कुरैशी उर्फ उबैद के तार जुड़े हैं। बुधवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उजैद के बनियापाड़ा स्थित घर पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में उजैद को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है। पुलिस के पास उससे पूछताछ के लिए कोर्ट का आदेश भी है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और एटीएस ने रविवार को उजैद के दो भाइयों से पूछताछ की थी।
27 नवंबर 2025 को जम्मू के बाहु फोर्ट थाने की पुलिस ने रियासी के जेडी पंदाल निवासी 19 वर्षीय मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार किया था। साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं और दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था।
पूछताछ में सामने आया कि साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। बाहु फोर्ट थाने में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बीएनएस की धारा के तहत साजिद पर मुकदमा दर्ज किया गया था। जांच से सामने आया था कि साजिद पाकिस्तान में आतंकी हैंडलर के संपर्क में था। बठिंडी में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था।
साजिद ने अपने वाट्सएप ग्रुप में मेरठ के उजैद कुरैशी को भी जोड़ रखा था। उजैद ने उक्त वाट्सएप ग्रुप पर कई सूचनाएं भी शेयर की हैं। पूछताछ में उजैद के दोनों भाई जानकारी नहीं दे पाए थे। उजैद बयान दर्ज कराने को हाजिर नहीं हुआ था। बुधवार को उसके घर पर नोटिस चस्पा किया गया।
छह माह पहले साजिद से आनलाइन जुड़ा था उजैद जांच में सामने आया कि उजैद छह माह से साजिद के वाट्सएप ग्रुप से जुड़ा था। साजिद युवकों का ब्रेनवाश करने का काम करता था। साजिद की गिरफ्तारी के बाद से उजैद ने अपने वाट्सएप नंबर को बंद कर दिया था।
ऐसे में स्थानीय एटीएस और कोतवाली पुलिस उजैद के परिवार पर नजर रखे हुए है। एटीएस के एसआइ अमित कुमार ने बताया कि उजैद की तलाश की जा रही है। उसके परिवार पर भी नजर रखी जा रही है। |
|