LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 395
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, फिरोजाबाद। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए सभी घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में स्मार्ट मीटर का कार्य तेजी से चल रहा है। विद्युत विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऊर्जावान एप तैयार किया है। इसको मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता स्वयं प्रतिदिन की बिजली खपत और बिल की निगरानी कर सकते हैं। वह इसके माध्यम से ही घर बैठे ऑनलाइन बिल भी जमा कर सकते हैं।
शासन स्तर से नामित कार्यदायी संस्था जेएमआर कंपनी ने शहर में 55 हजार से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य पूरा कर लिया है। वहीं विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ऊर्जावान एप डाउनलोड करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है।
एप के माध्यम से ऐसे बनाएं आईडी पासवर्ड
अधीक्षण अभियंता शहर विजय मोहन खेड़ा ने बताया कि सभी उपभोक्ता अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद एप को खोलकर साइन अप पर क्लिक करने के बाद उसमें जिला और एकाउंट आईडी भरकर सबमिट करना है।
इसके बाद आपके मोबाइल नंबर एक ओटीपी जाएगा, जिसे भरकर क्लिक करना है। नया पेज खुलने पर अपना पासवर्ड तैयार करना है और साइन अप पर क्लिक करना है। पासवर्ड बनाने के बाद साइन अप वाला पेज खोलना है, उसमें अपना जिला, एकाउंड आइडी और पासवर्ड डालने पर एप के माध्यम से बकाया बिल और प्रतिदिन की बिजली खपत की खुद निगरानी कर सकेंगे। |
|